खेतड़ीनगर में किसान तिरंगा यात्रा:सांसद ने दिया हिंदुस्तान कॉपर के पुनरुद्धार का आश्वासन
खेतड़ीनगर में किसान तिरंगा यात्रा:सांसद ने दिया हिंदुस्तान कॉपर के पुनरुद्धार का आश्वासन

खेतड़ीनगर : खेतड़ीनगर में रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गोठड़ा के आजाद मार्केट से किसान तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान झुंझुनूं सांसद बिजेंद्र सिंह ओला का ग्रामीणों ने साफा व माला पहनाकर सम्मान किया। सांसद ओला ने हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के पुनरुद्धार का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि लोकसभा में इस मुद्दे को उठाया गया है। अधिकारियों की टीम केसीसी में जांच के लिए पहुंच चुकी है। जल्द ही कॉपर के विकास के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की टीम भी आएगी।

खेतड़ी में कुंभाराम नहर के पानी के वितरण को लेकर सांसद ने चिंता जताई। उन्होंने कहा कि पानी का बंदरबांट रोकने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे। गांवों में सुनियोजित तरीके से जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।
पंचायत चुनाव से पहले कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने का लक्ष्य रखा गया है। योग्य उम्मीदवारों को ही टिकट दिए जाएंगे। कार्यक्रम में प्रधान मनीषा गुर्जर, पूर्व उपप्रधान अमर सिंह गुर्जर, ढाणा सरपंच विकास सैनी, अमरसिंह नेहरा, नासिर हुसैन, शमशेर सिंह चौधरी, रमेश पांडे, अनिल बोहरा, प्रकाश चंद्र भरगड़, प्रकाश लांबा, पवन कुमार, हनीफ कुरेशी, दिनेश सैनी, गिरधारी लाल सिराधना समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।