[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा में मेधावी छात्रों का होगा सम्मान:डॉ. अंबेडकर शिक्षा समिति ने तैयारियों को दिया अंतिम रूप, सामाजिक कुरीतियों को दूर करने पर जोर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा में मेधावी छात्रों का होगा सम्मान:डॉ. अंबेडकर शिक्षा समिति ने तैयारियों को दिया अंतिम रूप, सामाजिक कुरीतियों को दूर करने पर जोर

चिड़ावा में मेधावी छात्रों का होगा सम्मान:डॉ. अंबेडकर शिक्षा समिति ने तैयारियों को दिया अंतिम रूप, सामाजिक कुरीतियों को दूर करने पर जोर

चिड़ावा : चिड़ावा में डॉ. बी.आर. अंबेडकर शिक्षा समिति प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन करने जा रही है। समिति के संरक्षक रोहिताश मेहरानिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। समारोह का प्रमुख लक्ष्य समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करना और शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देना है।

समिति ने कार्यकर्ताओं को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी हैं। सदस्यों का मानना है कि शिक्षा ही समाज में समानता और प्रगति का एकमात्र माध्यम है। उन्होंने युवाओं से अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए शिक्षा पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया।

बैठक में कुलदीप भगत, मंगेश भगत, शिवप्रसाद महरिया, घीसाराम कबीर और जगदीशप्रसाद महरानिया ने हिस्सा लिया। सभी सदस्यों ने एकमत से कहा कि यह समारोह छात्रों की प्रतिभा को निखारने में मददगार साबित होगा। चिड़ावा में शैक्षिक जागरूकता बढ़ाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण पहल है।

Related Articles