खेतड़ीनगर के जसरापुर गांव में चोरी:दीवार फांदकर घर में घुसे, चांदी के गहने लेकर फरार
खेतड़ीनगर के जसरापुर गांव में चोरी:दीवार फांदकर घर में घुसे, चांदी के गहने लेकर फरार

खेतड़ीनगर : खेतड़ीनगर थाना क्षेत्र के जसरापुर गांव में चोरों ने एक और वारदात को अंजाम दिया। वार्ड नंबर 5 में रामचंद्र सैनी के घर में चोर दीवार फांदकर घुस गए। परिवार के सदस्य घर के चौक में सो रहे थे। चोरों ने कमरे में रखी अलमारी से दो जोड़ी चांदी की पाजेब चुरा ली। पीड़ित कृष्णा देवी और फूली देवी की पाजेब रविवार को बेटी की गोद भराई की रस्म के बाद अलमारी में रखी गई थी। चोरों ने लॉकर खोलकर जेवर निकाले और अलमारी का सामान बिखेर दिया।
परिवार की नींद खुलने से चोर बड़ी वारदात को अंजाम नहीं दे पाए। वे बाहर सो रहे एक युवक का ईयरफोन भी लेकर भाग गए। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है। दो दिन पहले पिपली चौक पर तीन जगह चोरी की वारदात हुई थी। लगातार हो रही चोरियों से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। ग्रामीणों ने पुलिस से प्रभावी गश्त और बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।