[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बाबा हरिराम के वार्षिक मेले में खेल प्रतियोगिताएं:नरहड़ ने फुटबॉल में नोहर को 1-0 से हराया, विजेता को 41 हजार का इनाम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बाबा हरिराम के वार्षिक मेले में खेल प्रतियोगिताएं:नरहड़ ने फुटबॉल में नोहर को 1-0 से हराया, विजेता को 41 हजार का इनाम

बाबा हरिराम के वार्षिक मेले में खेल प्रतियोगिताएं:नरहड़ ने फुटबॉल में नोहर को 1-0 से हराया, विजेता को 41 हजार का इनाम

चिड़ावा : चिड़ावा के पास गोवली गांव में बाबा हरिराम के वार्षिक मेले का आयोजन किया गया। मेले में शनिवार रात्रि दूधिया रोशनी में फुटबॉल और कुश्ती प्रतियोगिताएं हुईं। पुजारी अमरचंद धींवा की उपस्थिति में फुटबॉल का फाइनल मुकाबला नोहर और नरहड़ के बीच खेला गया।

नरहड़ की टीम ने 1-0 से मैच जीत लिया। विजेता नरहड़ को 41 हजार और उपविजेता नोहर को 21 हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया। सेमीफाइनल में हारी गुड़गांव और बदनगढ़ की टीमों को 3100-3100 रुपए मिले। कुश्ती दंगल में प्रथम स्थान पर रहे पहलवान को 3100, द्वितीय को 2100 और तृतीय को 1100 रुपए का पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा दस कुश्तियों में प्रति मुकाबला 500 रुपए का इनाम रखा गया।

इससे पूर्व मेले में दिनभर श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहा। भक्तों ने लगभग 50 सवामणी का प्रसाद चढ़ाया। मंदिर में भंडारे का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राजेश कुल्हरी, मोतीलाल पारीक, अशोक बुडानिया समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Related Articles