[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चंवरा चौफूल्या में दुकानों की लूट और महिला के साथ चैन स्कैनिंग के मामले के खुलासे की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चंवरा चौफूल्या में दुकानों की लूट और महिला के साथ चैन स्कैनिंग के मामले के खुलासे की मांग

मार्केट विकास समिति ने जताया विरोध 5 सितंबर को चौफूल्या बंद एवं आमरण अनशन की चेतावनी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : जेपी महरानियां

चंवरा : चौफूल्या मार्केट विकास समिति के तत्वावधान में 30 जुलाई को हुई मंगल सुत्र चैन स्नैचिंग व दुकानों की लूट की घटना का खुलासा नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने चंवरा चौफूल्या में विरोध प्रदर्शन कर जल्दी ही चोरों को पकड़ने व लूट व चोरी का सामान वापस बरामद करने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि जिला कलेक्टर, पुलिस व प्रशासन को ज्ञापन देने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस प्रशासन का बार बार समय लेकर अपराधियों के विरुद्ध कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है जो चंवरा चौफूल्या के 500-600 दुकानदारो को नागवार गुजरा है।

जिस महिला के साथ लूट हुई है उसका पति महावीर प्रसाद देश सेवा में बोर्डर पर ड्यूटी पर है। मौके पर मौजूद महिला मोहिनी देवी ने कहा कि कि 4 तारीख तक लूट के अपराधियों को गिरफ्तार कर व मंगल सूत्र बरामद नहीं किया तो वो 5 तारीख से आमरण अनशन पर बैठने को मजबूर होंगी। जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। उधर चौफूल्या मार्केट विकास समिति के अध्यक्ष ने भी बताया कि अब लास्ट बार 3-4 सितम्बर 2025 तक चोरी लूट का खुलासा नहीं होने पर 5 सितम्बर 2025 को फिर चौफूल्या मार्कैट के बंद का आह्वान किया तथा आगे आमरण अनशन व आंदोलन व चक्का जाम किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन व प्रशासनिक अधिकारियों की होगी। इस दौरान विरोध जताने वाले के के सैनी उदयपुरवाटी, नत्थू राम सैनी, गिरधारी रावत अध्यक्ष जल समिति, नागर मल मार्केट अध्यक्ष, प्रहलाद कोषाध्यक्ष,बीरबल किसान नेता,शंकर, पीड़ित महिला मोहिनी देवी,बंसती देवी, महावीर प्रसाद सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles