[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भारत में सांस्कृतिक उन्नयन और धार्मिक पुनरुत्थान हो रहा है – कुमार विश्वास


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खाटूश्यामजीटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

भारत में सांस्कृतिक उन्नयन और धार्मिक पुनरुत्थान हो रहा है – कुमार विश्वास

भारत में सांस्कृतिक उन्नयन और धार्मिक पुनरुत्थान हो रहा है – कुमार विश्वास

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

खाटूश्यामजी : देश के विख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास शनिवार को खाटूश्यामजी पहुंचे और बाबा श्याम के दर्शन कर देश में खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान व मंत्री मानवेन्द्र सिंह चौहान ने पूजा-अर्चना कर उनका स्वागत किया।

दर्शन उपरांत पत्रकारों से बातचीत में डॉ. विश्वास ने कहा –
“जब दैवीय विधान होता है और प्रभु तय करते हैं तभी भक्त को दर्शन होते हैं। धन, सामर्थ्य और लोकप्रियता से कुछ नहीं होता, ईश्वर की कृपा ही सब कुछ है।”,  “मैं प्रभु से कभी याचना नहीं करता, क्योंकि पिता स्वयं जानता है कि पुत्र का कल्याण कैसे करना है।”,  “आज भारत में सांस्कृतिक उन्नयन और धार्मिक पुनरुत्थान हो रहा है, जिसमें युवाओं की आस्था तेजी से बढ़ रही है। यही कारण है कि इस साल ताजमहल से अधिक भीड़ राम मंदिर में उमड़ी।”

खाटूश्यामजी में कथा आयोजन को लेकर पूछे गए प्रश्न पर उन्होंने कहा –
“जब बाबा श्याम का आदेश होगा, तब ही मैं कथा सुनाऊंगा। बाबा की कृपा रही तो जल्द ही ‘अपने-अपने श्याम’ कथा खाटूश्यामजी में प्रस्तुत करूंगा।” इस मौके पर डॉ. विश्वास ने अपनी प्रसिद्ध कविता “ना द्वारिका में मिले विराजे, ब्रज की गलियों में भी नहीं हो…” भी सुनाई, जिसे श्रद्धालुओं ने बड़ी श्रद्धा से सुना।

दिल्ली से भक्तों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू
खाटूश्यामजी और सालासर धाम के भक्तों के लिए दिल्ली से सीधी हेलीकॉप्टर सेवा शुरू हो गई है। इस सेवा का शुभारंभ डॉ. कुमार विश्वास ने परिवार सहित यात्रा कर किया।

हेलीकॉप्टर सेवा के संयोजक कमल कुमार ने बताया –
यह सेवा जिला प्रशासन, पुलिस और श्री श्याम मंदिर कमेटी के सहयोग से शुरू हुई है।, चाहे 2 यात्री हों या 4, यह सेवा नियमित रूप से संचालित होगी।, यात्रियों को निर्धारित समय में खाटूश्यामजी व सालासर के दर्शन कराकर सुरक्षित गंतव्य तक लौटने की सुविधा दी जाएगी।

Related Articles