सरदारशहर के सावर में बिजली के लिए आमजन परेशान:8 गांवों की सप्लाई प्रभावित, ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री से मांगे नए ट्रांसफार्मर
सरदारशहर के सावर में बिजली के लिए आमजन परेशान:8 गांवों की सप्लाई प्रभावित, ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री से मांगे नए ट्रांसफार्मर

सरदारशहर : सरदारशहर के सावर ग्रिड सब स्टेशन पर लगे 3.15 MVA के दो ट्रांसफार्मर ओवरलोड हो गए हैं। इस ग्रिड स्टेशन से 8 गांवों को बिजली सप्लाई दी जाती है। खेतों में ट्यूबवेल कनेक्शन बढ़ने से ट्रांसफार्मर पर लोड बढ़ता जा रहा है। इससे ग्रामीणों को लगातार बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है।
शनिवार को ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मौजूदा ट्रांसफार्मर की जगह 5-5 MVA के दो नए ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है। रिणवा ने 3-4 दिन में समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि ट्रांसफार्मर की कम क्षमता के कारण फीडर बार-बार ट्रिप कर जाते हैं। इससे खेतों की सिंचाई और घरेलू बिजली आपूर्ति प्रभावित हो रही है।
ज्ञापन देने वालों में मदनलाल सारण, भैराराम कड़वासरा, धनाराम मेघवाल, जयचंद सिहाग, ओमप्रकाश सिहाग, लालचंद खीचड़, नानक कस्वा, कृष्ण भांभू, कैलाश पुरोहित, मांगीलाल और शिवचंद सिहाग समेत कई ग्रामीण मौजूद थे। ग्रामीणों को उम्मीद है कि जल्द ही इस दिशा में कार्रवाई होगी और बिजली आपूर्ति में सुधार होगा।