[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

वार्ड संख्या 58 की जन समस्याओं को लेकर नगर परिषद आयुक्त को दिया ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

वार्ड संख्या 58 की जन समस्याओं को लेकर नगर परिषद आयुक्त को दिया ज्ञापन

वार्ड संख्या 58 की जन समस्याओं को लेकर नगर परिषद आयुक्त को दिया ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू  : जिला मुख्यालय पर वार्ड संख्या. 58 ‌ के निवासियों ने नगर परिषद आयुक्त को ‌ जावेद खान के नेतृत्व में ज्ञापन सोपा ‌ जिसमें कहा गया कि वार्ड में सड़कों, नाली,जल भराव, बिजली, पानी, की समस्या और गंदगी को लेकर ‌आज हम वार्ड वासी नगर परिषद आयुक्त ‌ से मिले और ज्ञापन दिया है हमें आश्वासन दिया है कि जल्द ही ‌ कार्य करवाए जाएंगे।हमारे वार्ड में चेजारों की धर्मशाला से लेकर ‌ हाजी अब्दुल सत्तार अंसारी शिक्षाविद् के घर तक टूटी हुई सडक और अनवर चेंजरा घर से ख़ुशी अंसारी के घर तक टूटी हुई सडक इन सड़को का 15 सालो से कोई भी ‌ रिपेयर या निर्माण नहीं हुआ है और नहीं सिवरेज लाइन गिरी है यह गुगामेड़ी पुरानी कब्रिस्तान शमसान घाट का मुख्य रास्ता है।

इस रास्ते से सर्व समाज का जनाजा व अर्थी जाती हैं यह रास्ता ‌ टूटा फूटा होने से बडे बूढ़े बुजुर्ग गिरने के कारण चोटिल हों जाते है और बरसाती पानी जमा हो जाता है और बड़ी स्ट्रीट लाइट की भी काफ़ी आवश्कता है कई बार ‌ प्रशासन को अवगत करवा चुके है ‌ लेकिन ध्यान नहीं दिया गया अगर अब किसी भी प्रकार की कोई हानि हुई तो अब सम्पूर्ण जिम्मेदारी नगर परिषद चूरू की होंगी ‌ और जल्द ही समस्याओं का समाधान किया जाए। ज्ञापन देने वालों में आसिफ अंसारी, इरफान, सोयल छिंपा, आदिल लीलगर, आसिक खान, सोयल, शाहरुख, अरमान मोयल, समीर मोयल, अनीस मोयल, सेफ अली खान, साहिद खान, आदिल चायल, वसिम चेजारा, आसिन छिपा, दोलिया,  तालिम खान, समीर, अरमान,साजीद मोयल

Related Articles