स्मार्ट मीटर के विरोध में ग्रामीणों ने चंवरा चौफूल्या बंद कर किया धरना प्रदर्शन, शवयात्रा निकालकर मुख्यमंत्री शर्मा का जलाया पुतला
करणीराम रामदेव की तरह शहीद हो जाएंगे लेकिन स्मार्ट मीटर नहीं लगने देंगे ... मजदूर किसान संघर्ष समिति अध्यक्ष नत्थूराम सैनी

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : जे पी महरानियां
चंवरा : स्मार्ट मीटर के विरोध में झुंझुनूं जिला बंद के आह्वान पर चंवरा चौफूल्या पूर्णतया बंद रहा। प्रदर्शनकारियों ने शव यात्रा निकालकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का पुतला फूंका। बुधवार सुबह से ही मजदूर किसान संघर्ष समिति एवं व्यापार मंडल के संयुक्त बंदर तले नेवरी रोड़ स्थित बालाजी मंदिर के पास धरने पर बैठ गए। वक्ताओं ने नारेबाजी करते हुए भजनलाल सरकार को जमकर कोसा। वक्ताओं ने कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार नए-नए जन विरोधी आदेश पारित कर किसान मजदूर और आम आदमी की कमर तोड़ने का काम कर रही है।
वक्ताओं ने कहा कि जब पुराने मीटर सही चल रहे हैं तो सरकार और विद्युत निगम को नए मीटर लगाने की आवश्यकता कहां से पड़ गई। लेकिन सरकार गरीब जनता को लूटना चाहती है। सरकार की स्मार्ट मीटर योजना हम किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। मजदूर किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष नत्थूराम सैनी और व्यापार मंडल अध्यक्ष नागरमल सैनी ने कहा कि यह शाहीद करणीराम और रामदेव की धरती है। हम मर जाएंगे, मिट जाएंगे लेकिन किसी भी सूरत में स्मार्ट मीटर नहीं लगाने देंगे। प्रदर्शनकारियों ने दोपहर में नेवरी रोड़ स्थित बालाजी मंदिर से शव यात्रा निकालकर चौफूल्या चौराहे पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का पुतला जलाया।
इस दौरान किसान मजदूर संघर्ष समिति के अध्यक्ष नत्थूराम सैनी, चंवरा चौफूल्या व्यापार मंडल अध्यक्ष नागरमल सैनी, महेंद्र गुर्जर, प्रहलाद सैनी नेवरी, बाबूलाल सैनी, प्रताप सिंह बांगड़वा, शिवपाल सैनी, भगूराम गुर्जर, जग्गू राम सैनी, उमराव गुर्जर, मोहनलाल, भगवान राम, महेंद्र सैनी, गंगासहाय ककराना, नरसी राम सैनी, महेश गुर्जर, भोलाराम सैनी, मुकेश कुमावत सहित बड़ी संख्या में मजदूर, किसान, व्यापारी और आमजन मौजूद रहे।