खोह में विशाल कलश यात्रा, कल होगा शिव मूर्ति स्थापना व भंडारा
खोह में विशाल कलश यात्रा, कल होगा शिव मूर्ति स्थापना व भंडारा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मुकेश सिंह शेखावत
गुढ़ागौड़जी : खोह गांव के भोफाला में शिव मूर्ति स्थापना से एक दिन पूर्व बुधवार को श्रद्धा और आस्था से ओतप्रोत विशाल कलश यात्रा निकाली गई। हजारों की संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु देव किंग डीजे की धुनों पर भजन-कीर्तन व धार्मिक नारे लगाते हुए यात्रा में शामिल हुए।
कलश यात्रा टुकांवाली माता (टिकरोड़ी जोड़ी) से रवाना होकर झोटवाड़ा, नीमड़ी, खातीयों की ढाणी से होती हुई भोफाला स्थित श्री हिरामल मंदिर पहुँची। लगभग पाँच किलोमीटर लंबी इस पदयात्रा में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा का स्वागत किया। शिव मूर्ति को सुसज्जित झांकी में विराजमान कर पूरे नगर में भव्य नगर भ्रमण भी कराया गया।कलश यात्रा को भगत फुलाराम, गुरुजी खेताराम एवं महंत बनवारी दास ,भारू की ढाणी ,ने संयुक्त रूप से रवाना किया। मंदिर परिसर पहुँचने के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।
धार्मिक अनुष्ठान की विधि-विधान से पंडित कमलेश शर्मा (गुड़ा) ने पूजा करवाई। इस दौरान महंत बनवारी दास जी का विशेष सानिध्य रहा।आयोजन समिति ने बताया कि गुरुवार सुबह 10:15 बजे शिव मूर्ति स्थापना संपन्न होगी। इसके उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आसपास के ग्रामीण व भक्तजन बड़ी संख्या में शामिल होंगे।
इस अवसर पर मालखेत पौंख के नेमुदास, मदन मणकस, सरपंच बाबुलाल फोजी,हजारी खलवा, शेर सिंह कसाणा, गुटाराम उमराव खटाणा, सरदारा राम ,गिरधारी चावड़ा,काना चोरठ, शीशराम डोई,छोटु डोई, बाबूलाल खलवा, बंशी खलवा, महावीर खलवा, शैतान खलवा, इंद्राज,राजु चोरठ, सांवरमल खटाणा, कैलाश अधाणा, रामेश्वर,मंगेजाराम, बनवारी,जयराम, रामकरण गुर्जर,प्रकाश , महेंद्र खलवा सहित हजारों श्रद्धालु व गोठीये मौजूद थे।