गुढ़ा गोडजी में स्मार्ट मीटर के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन
गुढ़ा गोडजी में स्मार्ट मीटर के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मुकेश सिंह शेखावत
गुढ़ागोडजी : स्मार्ट मीटर बचाओ सेवा समिति के बैनर तले गुरुवार को गुढ़ा गोडजी में बिजली बोर्ड कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन झुंझुनूं बंद के आवाहन पर किया गया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि ब्लैक लिस्टेड कंपनी से खरीदे गए स्मार्ट मीटर नहीं लगाए जाएं और बिजली बिल का भुगतान दो माह में लिया जाए। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि स्मार्ट मीटर जनता पर अतिरिक्त बोझ हैं और इनका विरोध तेज किया जाएगा।
विरोध कार्यक्रम में उदयपुरवाटी विधायक भगवान राम सैनी, मूलचंद खरीटा, विद्याधर गिल, राजीव गोरा, नरेंद्र गढ़वाल, विजयपाल भाटीवाड़, रघुनाथपुरा सरपंच संजय नेहरा, अनिल गिल, विजेंद्र सिंह, गणेश गुप्ता, मेहताब सिंह, दारा सिंह बामलास, सरपंच जयपाल व विक्रम सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
मुख्य बातें स्मार्ट मीटर लगाने के खिलाफ नारेबाजी, ब्लैक लिस्टेड कंपनी के मीटर न लगाने की मांग व बिजली बिल भुगतान दो माह में लेने की मांग, जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की बड़ी भागीदारी रहीं।