ग्राम पंचायतो को ग्राम विकास योजना के तहत मिलने वाली राशि को बढ़ाया जाए – बृजेन्द्र सिंह ओला
ग्राम पंचायतो को ग्राम विकास योजना के तहत मिलने वाली राशि को बढ़ाया जाए - बृजेन्द्र सिंह ओला

झुंझुनूं : झुंझुनूं से सांसद बृजेन्द्र सिंह ओला ने आज लोकसभा में अतारांकित प्रश्न के माध्यम से राजस्थान की ग्राम पंचायतों को मिलने वाली राशि एवं योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति को लेकर गंभीर मुद्दा उठाया। सांसद महोदय ने कहा कि केंद्र सरकार बार-बार दावा करती है कि राज्य की लगभग सभी ग्राम पंचायतों ने ग्राम विकास योजना के तहत राशि जारी कर दी गई है , लेकिन असलियत यह है कि इनको समयबद्ध वित्तीय सहयोग भी नहीं मिलता है। पंचायतों को मिलने वाली राशि में अनेक बार देरी की जाती है, जिसके कारण विकास कार्य अटक जाते हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार महज़ आँकड़ों के खेल से यह दिखाना चाहती है कि हर पंचायत में योजनाएँ बन रही हैं और काम हो रहे हैं, जबकि गाँवों की सच्चाई इससे बिल्कुल अलग है। ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी सड़क, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोज़गार जैसी बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी है। और इनके लिए केंद्र सरकार द्वारा ग्राम विकास योजना के तहत जारी की जाने वाली राशि भी बहुत ही कम है।
सांसद महोदय ने कहा कि केवल योजनाएँ बनाने से विकास नहीं होगा। जब तक केंद्र सरकार पंचायतों को समय पर बजट और ग्राम विकास योजना की राशि को बढ़ाएगी नहीं, तब तक ग्रामीण भारत की तस्वीर नहीं बदलेगी। सांसद महोदय ने कहा कि पंचायतों को राशि जारी करने में देरी नहीं हो तथा इस राशि को भी बढ़ाया जाएं। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, पानी, स्वास्थ्य शिक्षा और रोजगार जैसी बुनियादी सुविधाओं कि पूर्ति हो सके।