[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हाईटेंशन बिजली लाइन के उपकरण चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 07 संगठित अपराधी गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

हाईटेंशन बिजली लाइन के उपकरण चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 07 संगठित अपराधी गिरफ्तार

हाईटेंशन बिजली लाइन के उपकरण चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 07 संगठित अपराधी गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जय यादव आईपीएस पुलिस अधीक्षक चूरू ने बताया कि चोरी, नकबजनी में वांछित अपराधीयों की धरपकड़ अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चूरू लोकेन्द्र दादरवाल आरपीएस व वृताधिकारी वृत सुनील कुमार झाझड़िया आरपीएस के निर्देशन में व रामकरण थानाधिकारी पुलिस थाना रतननगर के नेतृत्व में गोवर्धन सिंह, आनन्द कुमार, जयवीर, राजवीर, सुष्मित मलिक द्वारा आज दौराने गस्त रात्रि के समय में संदिग्ध घूम रहे कुल 07 व्यक्तियों को एक अल्टो कार व एक पिकअप गाडी सहित दस्तियाब किया जाकर गहनता से पुछताछ की गई। दौराने पुछताछ प्रकरण विधुत अधिनियम पुलिस थाना रतननगर में चोरी करना स्वीकार करने पर आरोपीगण शंकर लाल नटवाडिया, राकेश मीणा, शक्तिमान को गिरफतार किया गया।

उक्त आरोपीगणों ने दौराने पुछताछ बताया है कि मुख्य सरगना शंकरलाल नटवाडिया वगैरा द्वारा घटना स्थल की रेकी की जाकर होस्टलों में पढने वाले नौजवान युवकों को काफी रूपये कमाने व ऐशों आराम करवाने के झूठे सपने दिखाकर अपने जाल में फंसाते ओर रात्रि के समय में अधेरे का फायदा उठाकर पिकअप गाडियों में चोरी का सामान भरकर ले जाते तथा पुलिस से बचने के लिये अपनी कार से आगे आगे एस्कॉर्ट करते है। उक्त मुख्य सरगना शंकरलाल नटवाडिया वगैरा काफी शातिर किस्म का अपराधी है जो अपने बचाव के लिये हर बार अलग अलग लडकों की गैंग बनाकर लाते थे।

दौराने अनुसंधान आरोपीगणों ने बताया है कि काफी समय से एक संगठन बनाकर हाईटेंशन बिजली लाईन के उपकरणों की चोरी करते है तथा उक्त घटना के अलावा भी फतेहपुर, लक्ष्मणगढ, सीकर ईलाका में भी काफी चोरी की घटना कारीत करना व चोरी के सामान को विक्रय कर प्राप्त धन से आरोपीगण शंकरलाल व राकेश द्वारा ऐशो आराम व धन्धां करने के लिये गाडियां भी खरीद करना स्वीकार किया है। उक्त आरोपीगणों से घटना में शामिल अन्य व्यक्तियों की भूमिका के सम्बंध में अनुसंधान जारी है, अन्य चोरी की घटना का खुलासा होने की पूर्ण सभावना है।

Related Articles