[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर हवाई-पट्टी पर VIP भी गर्मी में खड़े रहते हैं:गेट, खिड़कियां और जाली सब टूट चुकीं, बिजली-पानी तक का संकट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर हवाई-पट्टी पर VIP भी गर्मी में खड़े रहते हैं:गेट, खिड़कियां और जाली सब टूट चुकीं, बिजली-पानी तक का संकट

सीकर हवाई-पट्टी पर VIP भी गर्मी में खड़े रहते हैं:गेट, खिड़कियां और जाली सब टूट चुकीं, बिजली-पानी तक का संकट

सीकर : सीकर में स्थित तारपुरा हवाई पट्टी की स्थिति काफी खराब है। पिछले दिनों योगगुरु बाबा रामदेव का चार्टर प्लेन यहां उतरा। अब बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का मूवमेंट होने वाला है। लेकिन हवाई पट्टी की हालत जर्जर है। सुविधाओं की कमी ने लोगों में नाराजगी पैदा कर दी है।

स्थानीय निवासी बजरंग सिंह शेखावत ने बताया- तारपुरा हवाई पट्टी की स्थिति दयनीय हो चुकी है। यहां हवाई पट्टी के गेट, खिड़कियां, जाली सब टूट चुकी हैं। हवाई पट्टी अब असामाजिक तत्वों का अड्डा बनकर रह चुकी है। यहां न तो बिजली-पानी की व्यवस्था है, न ही विश्राम की कोई सुविधा।

हवाई पट्टी में बने विश्राम गृह की टूटी हुई खिड़कियां।
हवाई पट्टी में बने विश्राम गृह की टूटी हुई खिड़कियां।

वीआईपी भी हवाई पट्टी पर गर्मी में खड़े रहते हैं

पीडब्ल्यूडी के विश्रामगृह पर हमेशा ताला लगा रहता है। शेखावत ने आरोप लगाया कि जब भी कोई VIP यहां आता है तो उसे सुविधाओं के अभाव में खुले में गर्मी में खड़ा रहना पड़ता है।

तारपुरा हवाई पट्टी पर नेताओं सहित बड़े दिग्गजों का आना-जाना लगा रहता है। इसके बावजूद पीडब्ल्यूडी विभाग की उदासीनता स्थानीय लोगों के लिए गुस्से का कारण बनी हुई है। शेखावत ने कहा- वीआईपी मूवमेंट के समय सभी विभाग एक्टिव हो जाते हैं, लेकिन पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी नदारद रहते हैं। यह साधु-संतों और वीआईपी मेहमानों का अपमान है।

विश्राम गृह पर ताला लगा होने के कारण लोगों को बाहर धूप में बैठकर इंतजार करना पड़ता है।
विश्राम गृह पर ताला लगा होने के कारण लोगों को बाहर धूप में बैठकर इंतजार करना पड़ता है।

एडवोकेट सुरेश गोदारा ने कहा- हवाई पट्टी पर बना विश्रामगृह PWD की मनमानी का शिकार है। विभाग ने इसे ताले में बंद कर रखा है, जिसके चलते मेहमानों को कोई सुविधा नहीं मिल पाती। गर्मी में खुले में खड़े रहने को मजबूर VIP मेहमानों की स्थिति देखकर स्थानीय लोग भी शर्मिंदगी महसूस करते हैं।

तारपुरा हवाई पट्टी पर लगातार VIP मूवमेंट को देखते हुए स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि सरकार और PWD विभाग इसकी स्थिति सुधारने के लिए तत्काल कदम उठाए। बिजली, पानी, और विश्रामगृह की सुविधा को दुरुस्त करने की जरूरत है, ताकि सीकर आने वाले मेहमानों को असुविधा न हो।

असामाजिक तत्वों ने हवाई पट्टी में लगे कांच भी तोड़ दिए हैं।
असामाजिक तत्वों ने हवाई पट्टी में लगे कांच भी तोड़ दिए हैं।
हवाई पट्टी के बाहर इंतजार करते हुए लोग।
हवाई पट्टी के बाहर इंतजार करते हुए लोग।

Related Articles