[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

20 अगस्त के बंद को लेकर आज निकली वाहन रैली 


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
गुढ़ागौड़जीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

20 अगस्त के बंद को लेकर आज निकली वाहन रैली 

20 अगस्त के बंद को लेकर आज निकली वाहन रैली 

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मुकेश सिंह शेखावत

गुढ़ागौड़जी : 20 अगस्त को होने वाले झुंझुनूं बंद को लेकर आज स्मार्ट मीटर हटाओ संघर्ष समिति के बैनर तले सुलताना से जनसम्पर्क वाहन रैली रवाना हुवी जिसमें बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, सामजिक कार्यकर्त्ता व विभिन्न जन संघठनो के प्रतिनिधि शामिल हुए झुंझुनूं बंद को लेकर जनसंपर्क रैली सुल्तान से शुरू होकर चिड़ावा, पिलानी, सूरजगढ़, बुहाना, पचेरी, सिंघाना, कोपर, खेतड़ी, जसरापुर, लॉयल,चनाना, बड़ागांव, गुढ़ागौड़जी, उदयपुरवाटी, नवलगढ़, मुकुंदगढ़ से झुंझुनूं होते हुए बगड़ में समापन किया गया l

जनसंपर्क रैली उक्त शहरों के साथ-साथ सैकड़ो गावों से भी होकर गुजरी, रैली का उद्देश्य 20 अगस्त को स्मार्ट मीटर के विरोध में होने वाले झुंझुनूं जिले के सभी शहर, कस्बे बंद रहेंगे उसकी जागरूकता के लिए व शांतिपूर्ण बंद को सफल बनाने के लिए रैली के दौरान शहरों में व्यापारियों व आम जन से अपील की गई रैली का शहरवासियों ने जगह-जगह पर अगुवाई करने वाले नेताओं का स्वागत किया रैली में स्मार्ट मीटर हटाओ संघर्ष समिति के जेपी महला के नेतृत्व में बड़ागांव सीथल बालाजी गुढ़ागौडजी में रैली निकाली गई।

जिला परिषद सदस्य पंकज धनखड़, किसान नेता राजेंद्र फौजी, पंचायत समिति सदस्य उम्मेद सिंह धनखड़, आरएलपी नेता सुशील डांगी, भगत सिंह जन संघर्ष समिति के संयोजक जेपी महला, राकेश बांगड़वा सुनील खेदड अनु झाझड़िया जुगलाल बांगड़वा घाशी पूनिया अनिल फौजी दूडिया, मनोज, व अनेक सामाजिक कार्यकर्ता शामिल रहे l बालाजी स्टैंड पर नरेंद्र गढ़वाल रघुवीर कासनिया के नेतृत्व में स्वागत किया गया। पंकज धनखड़ नें बताया की आज बहुत से व्यापारिक व जन संगठनों ने स्मार्ट मीटर हटाओ संघर्ष समिति के जिला बंद के आहावन में अपना समर्थन दिया है।

Related Articles