जिला स्तरीय 53वीं मातेश्वरी वाद-विवाद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
जिला स्तरीय 53वीं मातेश्वरी वाद-विवाद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : श्री राणी सती जी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय 53वीं मातेश्वरी वाद-विवाद प्रतियोगिता 2025 का आयोजन दिनांक 18.08.2025 को प्रातः 10.15 बजे से किया गया। जिसमे जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के संभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का विषयः “क्या मोबाइल के बढ़ते प्रभाव के कारण रचनात्मकता खत्म हो रही है?” रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय शिक्षा संयोजक ताराचन्द जी जालान ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयदीप झाझडिया (सीडीईओ) व विशिष्ट अतिथि महेन्द्र सिंह जाखड (सीबीईओ) रहे।
डॉ. किशोर कुमार, डॉ. प्रमिला पुनिया तथा डॉ. शिल्पा धानिया ने निर्णायकगण पद सुशोभित किया
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली जी.बी.मोदी पब्लिक स्कूल, शाह मार्केट को चल-वैजयन्ती, कप व आकर्षक उपहार प्रदान किया गया। द्वितीय स्थान पर रहने वाली एस.एस.मोदी विद्या मंदिर को कप प्रदान किया गया। प्रतियोगिता के प्रथम वक्ता के रूप में गीतांजली पुत्री जितेन्द्र कुमार (दिल्ली पब्लिक स्कूल) द्वितीय वक्ता परी राणासरिया पुत्री अभिषेक राणासरिया (जी.बी.मोदी पब्लिक स्कूल, शाह मार्केट) तृतीय वक्ता के रूप में चंचल सहल पुत्री रमाशंकर राहल (श्री राणी सतीजी बा.उ.मा.विद्यालय), अंशिका चौधरी पुत्री विरेन्द्र कुमार, कशिश पुत्री कृष्ण कुमार रही और सभी प्रतिभागियों को सांत्वना
पुरस्कार व प्रमाण-पत्र दिया गया। मंच संचालन ज्योति पुरोहित ने किया। कार्यक्रम प्रभारी रजनी शर्मा व धारा गौड रही
इस अवसर पर मंदिर बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज व विद्यालय शिक्षा संयोजक ताराचन्द जालान, मंदिर बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज विवेक एस रूईया, रमेश पाटोदिया, विकास जालान, हर्ष भोतिका, विद्यालय सचिव लक्ष्मीकांत शर्मा, विद्यालय प्रधानाचार्या मधु शर्मा व समस्त विद्यालय स्टॉफ मौजूद रहा। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के देवकी देवी पाटोदिया सभागार में किया गया।