[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

छ‌. न्याति ब्राह्मण महासंघ चूरू इकाई की विमर्श बैठक लक्ष्मी नाथ जी मंदिर में संपन्न हुई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

छ‌. न्याति ब्राह्मण महासंघ चूरू इकाई की विमर्श बैठक लक्ष्मी नाथ जी मंदिर में संपन्न हुई

छ‌. न्याति ब्राह्मण महासंघ चूरू इकाई की विमर्श बैठक लक्ष्मी नाथ जी मंदिर में संपन्न हुई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर आज छः न्याति ब्राहम्ण महासंघ चूरू ईकाई की विमर्श बैठक लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में जिलाध्यक्ष पंडित महेश बावलिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस अवसर पर छः न्याति ब्राहम्ण महासंघ की महिला शाखा का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मती से दिपिका शर्मा को अध्यक्ष एवम् आन्नदबाला शर्मा को सरक्षक मनोनित किया गया। बैठक में आगामी 5 सितम्बर को होने वाले वार्षिक उत्सव कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई। कार्यक्रम में विप्र समाज के वक्ताओं ने अपने विचार रखे। जिलाध्यक्ष महेश बावलिया ने बताया कि आगामी 5 सितम्बर को दादू भवन में छः न्याति ब्राहम्ण महासभा का वार्षिक उत्सव मनाया जायेगा जिसमें प्रदेश स्तर के पदाधिकारी एवम् छः न्याति समाज के विप्रगण उपस्थित रहेगे।

इस अवसर पर दिनेश कुमार बावलिया, सुरेश सारस्वत, कैलाश नवहाल, राजीव शर्मा, विनेद दाधीच, बाबू पाटील, विनोद औझा, महेश मिश्रा, नवरतन शर्मा, राकेश दाधीच, जुगल पाण्डे, लवकुमार कालिया, गुरूदास भारती, रामावतार पारीक, विजय लक्ष्मी शर्मा, निरू शर्मा, विमला शर्मा, धनेश्वरी देवी, प्रेमलता, राजकुमारी शर्मा, सुषमा शर्मा, रजनी शर्मा, सोनू शर्मा, लक्ष्मी शर्मा, अनील शर्मा, रमेश पारीक, पुरूषोतम शर्मा, ब्रजमोहन शर्मा सहित अनेक छः न्याति विप्र समाज के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रवि दाधीच ने किया।

Related Articles