[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गोगाजी मेले में मिला शव:शरीर पर जय माता का टैटू, पुलिस शिनाख्त में जुटी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

गोगाजी मेले में मिला शव:शरीर पर जय माता का टैटू, पुलिस शिनाख्त में जुटी

गोगाजी मेले में मिला शव:शरीर पर जय माता का टैटू, पुलिस शिनाख्त में जुटी

सादुलपुर : सादुलपुर स्थित ददरेवा गांव में गोगाजी के लक्खी मेले के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। शव सड़क आम बगीची में गोरख टिल्ला से पहले पड़ा हुआ था। थाना अधिकारी राजेश कुमार सिहाग के अनुसार मृतक की उम्र 30-35 वर्ष के बीच है। मृतक के सिर पर काले लंबे बाल और छोटी दाढ़ी है। गले में काला धागा और दाहिने हाथ में पीला धागा बंधा है। शरीर पर चोकड़ीदार ताम्र वस्त्र के अलावा कोई कपड़ा नहीं था।

पहचान में सहायक हो सकने वाले कुछ निशान हैं। दाहिने हाथ की भुजा पर “जय माता” का टैटू है। कलाई पर “आरके” और उंगली पर “ओग” लिखा है। मृतक का शरीर दुबला-पतला, रंग गेहुआं और लंबाई करीब 5 फीट 7 इंच है। शव पर किसी चोट के निशान नहीं मिले हैं।

पुलिस ने शव को ददरेवा सीएचसी ले जाया। चिकित्सकों ने मृत घोषित करने के बाद शव को सीएचसी राजगढ़ की मोर्चरी में रखवाया है। वर्तमान में ददरेवा में चल रहे गोगाजी महाराज के मेले में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान से लाखों श्रद्धालु आ रहे हैं। पुलिस मृतक के परिजनों की तलाश कर रही है।

Related Articles