RLP ने सरदारशहर में खोला नया कार्यालय:स्थानीय चुनावों में सभी सीटों पर उतारेंगे प्रत्याशी, बोले-बैठक में बनाई रणनीति
RLP ने सरदारशहर में खोला नया कार्यालय:स्थानीय चुनावों में सभी सीटों पर उतारेंगे प्रत्याशी, बोले-बैठक में बनाई रणनीति

सरदारशहर : सरदारशहर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) ने बीकानेर रोड स्थित अपने नए कार्यालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उद्घाटन समारोह जिला अध्यक्ष मदनलाल ढाका के नेतृत्व में खिराजाराम कुड़ी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बना। कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संदीप बैदा, तहसील अध्यक्ष सांवरमल जाखड़ और राकेश चौधरी ने संबोधित करते हुए बताया कि आगामी जिला परिषद, पंचायत समिति और नगर परिषद चुनावों में RLP सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। इसके लिए बैठक में रणनीति तैयार की गई और पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का निर्णय लिया गया।
नेताओं ने कहा-राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी है जो जनसरोकार से जुड़े मुद्दों को मजबूती से उठाती है। चाहे वह प्रदेश में हो रहे पेपर लीक के मामले हों या फिर पानी, बिजली, चिकित्सा और शिक्षा जैसी मूलभूत समस्याएं—RLP लगातार आवाज उठा रही है। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि कांग्रेस द्वारा जनहित के मुद्दों को प्रभावी ढंग से नहीं उठाने के चलते भाजपा को खुला मैदान मिल रहा है, जिससे विपक्ष कमजोर होता जा रहा है।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर राकेश चौधरी, सांवरमल जाखड़, शिवा चौधरी, ओमप्रकाश मेघवाल, भीम आर्मी के मुकेश परिहार, हराम दौलतराम, प्रदीप मुहाल सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप ने किया।