[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सुजानगढ़ में ट्रेलर और ईको कार की टक्कर:मध्यप्रदेश निवासी 9 लोग घायल, 5 की हालत गंभीर, रामदेवरा से लौट रहे थे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसुजानगढ़

सुजानगढ़ में ट्रेलर और ईको कार की टक्कर:मध्यप्रदेश निवासी 9 लोग घायल, 5 की हालत गंभीर, रामदेवरा से लौट रहे थे

सुजानगढ़ में ट्रेलर और ईको कार की टक्कर:मध्यप्रदेश निवासी 9 लोग घायल, 5 की हालत गंभीर, रामदेवरा से लौट रहे थे

सुजानगढ : सुजानगढ-नागौर एनएच 58 पर बोबासर पुलिया के पास रविवार की शाम ट्रेलर और इको कार की टक्कर हो गई। जिसमें इको में सवार 13 लोगों में से 9 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस और नेशनल हाइवे की गाड़ी से सुजानगढ़ के राजकीय बगड़िया हॉस्पिटल लाया गया। जहां पर डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक उपचार किया। हॉस्पिटल में कोतवाली थाने की पुलिस भी पहुंची, जहाँ पर घायलों के बयान लिए। सभी घायल आगर मालवा मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं, जो रामदेवरा दर्शन करके अपने गांव लौट रहे थे।

एन एच 58 हाइवे इंचार्ज रविशंकर त्रिपाठी से मिली जानकारी के अनुसार बोबासर पुलिया से उतरने के बाद सालासर की तरफ से आ रहे सीमेंट कम्पनी के ट्रेलर से इको गाड़ी की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद ट्रेलर चालक ने कुछ दूर जाकर एक होटल पर ट्रेलर खड़ा कर दिया। इस दौरान डीएसपी दरजाराम और कोतवाली सीआई बेगाराम मीणा मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी की। पुलिस ड्राइवर की तलाश कर रही है।

ये हुए घायल

सामू देवी(60) पत्नी लक्ष्मण, कैलाश(38) पुत्र लक्ष्मण, लक्ष्मण(65) पुत्र जोरीलाल, ललिता(40) पत्नी प्रभुलाल, शांति(55) पत्नी गणपत को गंभीर हालत के कारण हायर सेंटर रेफर किया गया है। वहीं टक्कर में भीम सिंह (62), गणपत (65), राजेश (22), और प्रभु (45) भी घायल हुए हैं।

Related Articles