[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हरियाणा में टीचर की गला काटकर हत्या:राजगढ़ में कैंडल मार्च निकाला, हत्यारों को फांसी की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

हरियाणा में टीचर की गला काटकर हत्या:राजगढ़ में कैंडल मार्च निकाला, हत्यारों को फांसी की मांग

हरियाणा में टीचर की गला काटकर हत्या:राजगढ़ में कैंडल मार्च निकाला, हत्यारों को फांसी की मांग

सादुलपुर : हरियाणा के लोहारू में 19 वर्षीय शिक्षिका मनीषा स्वामी की हत्या के विरोध में राजगढ़ में कैंडल मार्च निकाला गया। शनिवार शाम 8 बजे शीतला चौक से शुरू हुआ मार्च घंटाघर और फॉरपोल होते हुए अशोक स्तंभ पार्क तक पहुंचा। छह दिन पहले एक निजी स्कूल में कार्यरत मनीषा की गला काटकर और तेजाब डालकर हत्या कर दी गई थी। प्रदर्शनकारियों ने हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी और फांसी की सजा की मांग की। उन्होंने लोहारू पुलिस की कार्यप्रणाली और स्कूल द्वारा सीसीटीवी फुटेज न देने पर भी नाराजगी जताई।

राधेश्याम स्वामी की अध्यक्षता में हुए विरोध प्रदर्शन में रेखा स्वामी, अंकिता, शुभराम स्वामी, अनूप पूनिया, पवन मोहता, राहुल पारीक और शिक्षक नेता मनोज पूनिया सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने ‘मनीषा के हत्यारों को फांसी दो’ और ‘न्याय दिलाओ’ जैसे नारे लगाए।

इम्पीरियल जिम की बालिकाओं समेत स्वामी समाज और अन्य समाजों के युवक-युवतियों ने भी प्रदर्शन में हिस्सा लिया। प्रवीण सरदारपुरा और कृष्ण भाकर ने नारेबाजी का नेतृत्व किया। मौजूद सभी समाजों ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

Related Articles