[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : जरूरतमंद परिवार की बच्ची की शादी में किया कन्यादान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं : जरूरतमंद परिवार की बच्ची की शादी में किया कन्यादान

जरूरतमंद परिवार की बच्ची की शादी में किया कन्यादान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल झुंझुनूं द्वारा एवं समाज सेविका वीरा रुकमणी जी भेड़ा के द्वारा जन सहयोग से जरूरतमंद कन्या पूजा पुत्री रमेश कुमार जाति सांसी निवासी भारू की शादी में 15 मार्च 2023 को कन्यादान के रूप में ₹6100 नगद एवं शादी का सामान रसोई के बर्तन व अन्य सामान साड़ियां सलवार सूट पैंट शर्ट शादी का जोड़ा चुंदड़ी ज्वेलरी जिसमें नाक कान गला के जेवर साड़ी पिन चूड़ा सैंडल अटैची सैंडल इत्यादि सामान दिया गया। शादी में कन्यादान के रूप में नगद राशि एवं अन्य सामान देने वालों में महावीर इंटरनेशनल के अंतर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीर नितिन अग्रवाल, संस्था सचिव वीर नागरमल जांगिड़, वीरा नीरू, खींचा वीर, जाकिर अली, वीर गोविंद कुमावत, वीर डॉक्टर उमेद सिंह, वीर देवेंद्र कुमार गौड़, वीर प्रमोद तुलसियान, वीर विनोद सोलंकी ,वीर पवन कुमावत, वीर सत्यदेव दरिया, वीर ए एन द्विवेदी, वीर महेश कुमार मुंड, एवं विद्या देवी अग्रवाल, दुर्गावती, सीए अर्जुन लाल केडिया, डॉक्टर एल के शर्मा, सुनीता जाखड़, रामेश्वरी कालेर, सुलोचना शेखावत, डॉ विनोद मिल, डॉ मनोज कालेर, डॉ कृष्णा सुमन, शारदा बुरी, अमरनाथ जांगिड़, महेश नगर, बंसीलाल भूरिया इन सभी के द्वारा सहायता की गई। इस कार्यक्रम में महावीर इंटरनेशनल के अंतर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल रुकमणी भड़ा विद्या अग्रवाल दुर्गावती रामेश्वरी कॉलेज सुनीता जाखड़ सुलोचना शेखावत डॉ विनोद मेल डॉ मनोज कालेर इत्यादि उपस्थित रहे।

Related Articles