[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

किसान की बेटी एयरफोर्स में बनी नेटवर्क तकनीशियन, एयरफोर्स में नेटवर्क तकनीशियन बनने पर मुस्कान सैनी का किया स्वागत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

किसान की बेटी एयरफोर्स में बनी नेटवर्क तकनीशियन, एयरफोर्स में नेटवर्क तकनीशियन बनने पर मुस्कान सैनी का किया स्वागत

बेटिया करती है दो घरों का नाम रोशन - सुरेन्द्र सैनी फूलवाला

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

नवलगढ : कस्बे के सेठवाली ढाणी निवासी मुस्कान सैनी पुत्री बद्रीप्रसाद सैनी के एयरफोर्स में नेटवर्क तकनीशियन बनने पर गुरूवार को उसका भव्य स्वागत किया। बैंगलोर में प्रशिक्षण प्राप्त कर ननिहाल आने पर उसका ननिहाल पक्ष के लोगों की ओर से डीजे के साथ में स्वागत रैली निकाली गई। स्वागत रैली बलवन्तपुरा फाटक से शुरू हुई जो कि रामराय की ढाणी में मुस्कान के नानाजी हरीराम सैनी के घर पर आकर सम्पन्न हुई। वही रामराय की ढाणी में सैनी समाज संस्था के अध्यक्ष सुरेन्द्र सैनी फूलवाला के मुख्य आतिथ्य में स्वागत समारोह आयोजित हुआ।

सुरेन्द्र सैनी फूलवाला ने पुष्प गुच्छ व साफा व शॉल ओढाकर मुस्कान सैनी का स्वागत किया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर मुस्कान सैनी का स्वागत किया वही महिलाओं ने पुष्प माला पहनाकर मुस्कान सैनी का स्वागत किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये सुरेन्द्र सैनी फूलवाला ने कहा कि बेटिया जब उच्च शिक्षा प्रदान करके उच्च पदों पर विराजमान होती है तो एक साथ में दो घरों का नाम रोशन करती हैं हमारा जिला भामाशाह व सैनिकों का जिला है।

इस दौरान पंचायत समिति सदस्य प्रताप पूनियां, हरिराम सैनी, श्रवणी देवी, अमित गोदारा, ओमप्रकाश महेश जादम, शीशराम सैनी, श्रीराम सैनी, अर्जुन, मुकेश कुमार सैनी, अशोक जादम, पवन कुमार, सजन कुमार , बिडदी चन्द सैनी, सुरेन्द्र कुमार, विकास सैनी, राहुल, प्रिंस, भंवरी देवी, बिदामी देवी, सरिता, निक्की सैनी, महावीर प्रसाद, रतनलाल, राकेश गोदारा, मुकेश कुमार सैनी, राजेन्द्र चूनवाल, प्रवीण सैनी, अजय सैनी, अनिल सुईवाल, बाबुलाल सैनी सहित कई लोग मौजुद रहे। ओमप्रकाश सैनी ने कार्यक्रम में आये हुये सभी लोगों का आभार जताया।

Related Articles