स्वतंत्रता दिवस के पूर्व आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम
स्वतंत्रता दिवस के पूर्व आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

झुंझुनूं : स्वतंत्रता दिवस से पूर्व जिले में 14 अगस्त को देशभक्ति से ओत-प्रोत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने बताया कि गुरुवार सुबह 9 बजे शहीद कर्नल जे.पी. जानू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से तिरंगा रैली निकाली जाएगी, जो रोड नंबर 1 से होते हुए शहीद स्मारक तक पहुंचेगी।
सुबह 9.15 बजे स्वर्ण जयंती स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल भी आयोजित की जाएगी। शाम को शहीद स्मारक पर शहीदों की स्मृति में दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसके बाद शाम 7 बजे परमवीर पीरू सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी, जिनमें देशभक्ति गीत, नृत्य और नाटक प्रस्तुत किए जाएंगे।