[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में बाल विवाह मुक्त राजस्थान अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं में बाल विवाह मुक्त राजस्थान अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम

झुंझुनूं में बाल विवाह मुक्त राजस्थान अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम

झुंझुनूं : बाल विवाह मुक्त राजस्थान अभियान के तहत बाल अधिकारिता विभाग ने जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में जागरूकता और शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किए। जिला बाल संरक्षण इकाई और सहायक निदेशक अरविन्द ओला के निर्देशन में ये कार्यक्रम सुलताना के सेठ वैधनाथ सोमानी सी. सै. स्कूल, किशोरपुरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय और मण्डावा के श्री सनातन धर्म पंचायत उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुए।

चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की टीम ने विद्यार्थियों और विद्यालय स्टाफ को बाल विवाह निषेध अधिनियम, 2006 की जानकारी दी और बताया कि बाल विवाह बच्चों के शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक विकास को नुकसान पहुंचाता है तथा कई सामाजिक और स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बनता है। टीम ने बाल विवाह या बाल शोषण की स्थिति में 1098 पर तत्काल सूचना देने का आग्रह किया।

इस दौरान चाइल्ड हेल्पलाइन के जिला परियोजना समन्वयक महेश कुमार मांजू, काउंसलर अरविन्द कुमार, केस वर्कर नरेन्द्र सिंह भाटी और आउटरिच वर्कर पुनम जांगीड़ मौजूद रहे। संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक और राजस्थान महिला कल्याण मंडल की जिला कोऑर्डिनेटर चेतना शर्मा सहित कई अधिकारी-कर्मचारियों ने भाग लिया। अंत में सभी को बाल विवाह रोकथाम की शपथ दिलाई गई।

Related Articles