[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

लोहार्गल मेला व चौबीस कोसी परिक्रमा की तैयारियों की समीक्षा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

लोहार्गल मेला व चौबीस कोसी परिक्रमा की तैयारियों की समीक्षा

लोहार्गल मेला व चौबीस कोसी परिक्रमा की तैयारियों की समीक्षा

झुंझुनूं : 17 अगस्त से शुरू होने वाले लोहार्गल मेला व चौबीस कोसी परिक्रमा की तैयारियों को लेकर झुंझुनूं जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग की अध्यक्षता में झुंझुनूं व सीकर जिला प्रशासन की संयुक्त बैठक आयोजित हुई। बैठक में झुंझुनूं एसपी बृजेश उपाध्याय, सीकर एडीएम रतन कुमार और लोहार्गल सूर्य मठ पीठाधीश्वर अवधेशानंद सहित दोनों जिलों के अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में श्रद्धालुओं के लिए आवागमन, पेयजल, सफाई, सुरक्षा, चिकित्सा सुविधाओं समेत सभी व्यवस्थाओं पर चर्चा हुई। अस्थायी दुकानदारों द्वारा तेज आवाज में डीजे और लाउडस्पीकर बजाने से यात्रियों को हो रही परेशानी पर कलेक्टर ने मेले में डीजे और तेज आवाज वाले लाउडस्पीकर पर रोक लगाने के निर्देश दिए। सुरक्षा के मद्देनजर बाहर से आने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी और महिला श्रद्धालुओं की अधिक संख्या को देखते हुए महिला पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए।

कलेक्टर ने मेला परिसर को आवारा पशुओं से मुक्त रखने, मोबाइल एटीएम, फायर ब्रिगेड, सीसीटीवी कैमरे, सुचारू बिजली आपूर्ति और स्वच्छ शौचालयों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, सड़क पर अतिक्रमण रोकने, पेचवर्क कार्य की समीक्षा, ज्ञान बावड़ी और चिमनदास बावड़ी की बैरिकेडिंग और जाली लगाने के आदेश भी दिए।

बैठक में संबंधित ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles