[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीएमएचओ डॉ गुर्जर निकले रात्रि कालीन एमरजेंसी सेवाएं चेक करने


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सीएमएचओ डॉ गुर्जर निकले रात्रि कालीन एमरजेंसी सेवाएं चेक करने

सीएमएचओ डॉ गुर्जर निकले रात्रि कालीन एमरजेंसी सेवाएं चेक करने

झुंझुनूं : सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर बुधवार को रात्रि में अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाएं चेक करने पहुंचे। सीएमएचओ डॉ गुर्जर सबसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिराना पहुंचे जहां पर ड्यूटी डॉक्टर मौजूद मिले और इमरजेंसी के लिए सभी संसाधन मिले। इस अवसर पर बीसीएमओ डॉ प्रहलाद भी निरीक्षण में मौजूद रहे। सीएचसी चिराना के बाद सीएमएचओ उदयपुर वाटी सीएचसी के इमरजेंसी कक्ष में पहुंचे जिसमें चंद सेकेंड इमरजेंसी कक्ष में डॉक्टर्स पहुंचे। प्रभारी डॉक्टर अनिमेष गुप्ता सहित पूरी टीम सभी इमरजेंसी संसाधनों के साथ उदयपुर वाटी सीएचसी पर मुस्तैद मिली। सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने बताया गत दिनों सीएचसी बड़ागांव में रात्रि में ड्युटी चिकित्सक इमरजेंसी केस में देरी से पहुंचने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया था इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न इसके लिए सभी संस्थान प्रभारियों को पाबंद किया गया है साथ ही नियमित अंतराल पर रात्रि कालीन एमरजेंसी सेवाएं चेक भी की जाएंगी। अब चूंकि जिले में चिकित्सकों की कोई कमी नहीं रही है इस लिहाज से जिलेवासियों को चिकित्सा सेवाओं के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। चिकित्सा सेवाओं की प्रभारी मॉनिटरिंग की जाएगी। निरीक्षण में डिप्टी सीएमएचओ डॉ भंवर लाल सर्वा भी मौजूद रहे।

Related Articles