जाजोद स्कूल में वृक्षारोपण व तिरंगा रैली, घर-घर तिरंगा फहराने का आह्वान
जाजोद स्कूल में वृक्षारोपण व तिरंगा रैली, घर-घर तिरंगा फहराने का आह्वान

सीकर : शहीद भागीरथ सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जाजोद में वृक्षारोपण कार्यक्रम और तिरंगा यात्रा का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम योगी ने की, जबकि मुख्य अतिथि शिक्षाविद् डॉ. नेकीराम आर्य और विशिष्ट अतिथि संदर्भ व्यक्ति सुरेश कुमार भास्कर रहे। पीईईओ राजूराम सहित समस्त स्टाफ सदस्य सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।
सुरेश कुमार भास्कर ने विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया। डॉ. नेकीराम आर्य ने शिक्षा के महत्व, समय प्रबंधन और लक्ष्य के प्रति दृढ़ता पर जोर दिया। सीबीईओ राधेश्याम योगी ने वृक्षारोपण के महत्व को रेखांकित करते हुए जियो टैगिंग करने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता शिशुपाल कुमावत ने किया। इस अवसर पर तिरंगा रैली भी निकाली गई, जिसमें विद्यार्थियों को अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराने और आसपास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करने का आह्वान किया गया।