सीकर में हर घर तिरंगा अभियान के तहत चिकित्सा विभाग की रंगारंग गतिविधियां
सीकर में हर घर तिरंगा अभियान के तहत चिकित्सा विभाग की रंगारंग गतिविधियां

सीकर : हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत चिकित्सा विभाग की ओर से जिले के विभिन्न चिकित्सालयों में देशभक्ति से ओत-प्रोत गतिविधियों का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक महरिया ने बताया कि सभी बीसीएमओ और चिकित्सा संस्थानों के प्रभारी अधिकारियों को रंगोली सजाने, रैली निकालने और तिरंगे के साथ सेल्फी लेने जैसी गतिविधियों के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में स्वास्थ्य कर्मियों ने संस्थानों में आकर्षक रंगोली बनाई, जबकि अजीतगढ़ ब्लॉक में स्कूली विद्यार्थियों ने रैली निकालकर माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। आयोजन के दौरान आमजन को हर घर तिरंगा अभियान के महत्व और उद्देश्य से अवगत कराया गया तथा इसे बड़े पैमाने पर उत्सव की तरह मनाने के लिए प्रेरित किया गया।