राजस्थान हज 2026 के सभी आवेदकों का चयन, 20 अगस्त तक करें भुगतान
राजस्थान हज 2026 के सभी आवेदकों का चयन, 20 अगस्त तक करें भुगतान

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : राजस्थान हज कमेटी के कोऑर्डिनेटर शिक्षाविद हाजी यूसुफ खान चौहान और हाजी फखरुद्दीन छिपा ने बताया कि हज 2026 के लिए राजस्थान से जितने भी आवेदन प्राप्त हुए थे, सभी का चयन हो चुका है। उन्होंने सभी चयनित हाजियों को मुबारकबाद दी।चयनित हाजियों को ₹1,52,300/- राशि 20 अगस्त 2025 तक जमा करवानी होगी। भुगतान की रसीद, आवेदन पत्र और आवश्यक दस्तावेज 20 अगस्त तक “हज हाउस करबला, जयपुर” में डाक द्वारा या स्वयं जाकर जमा करवाए जा सकते हैं।