अंडर 23 कुश्ती टीम का चयन शास्त्री बाल स्कूल बास ढाकान
अंडर 23 कुश्ती टीम का चयन शास्त्री बाल स्कूल बास ढाकान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय के नजदीक ग्राम बास ढाकान शास्त्री पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय, बास ढाकान में हुआ। कुश्ती प्रतियोगिता की अध्यक्षता हरदीप स्पोर्टस एकेडमी के डायरेक्टर विजय लाखलाण ने की। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में 30 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसमें ट्रायल सलेक्ट खिलाड़ी 50 kg भार वर्ग में पूजा, राजगढ़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा 62kg भार वर्ग में सपना तारानगर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। तथा छात्र वर्ग में योगेश कुमाराम kg, नरेन्द्र कुमार 57kg नरेन्द्र कुमार 61 kg, ऋषभ पुनियाँ राजगढ़ 74 kg), पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उपरोक्त खिलाड़ी राज्य स्तर पर भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि सुग्रीवलाल शर्मा तथा हरलाल पुरउक, विद्यालय निदेशक मुख्तयार लाम्बा, ललिता, मन्जु कुरड़क व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। तथा निर्णायक की सुमिका राष्ट्रीय कुशी कोच देवेन्द्र लाम्बा तथा नितेश मोखरा ने निभायी फ्री स्टाइल में C ग्रीको रोमन में अमित कुमार नवा भैसला, हरीश कुमार 27kg/ने पुरुष वर्ग में प्रथम 63 kg नितेश कुमार चांद कोठी ने स्थान प्राप्त किया।