[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

श्री हरिराम कामधेनु गोशाला बारवा का संचालन महंत योगिदास महाराज को सौंपा गया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

श्री हरिराम कामधेनु गोशाला बारवा का संचालन महंत योगिदास महाराज को सौंपा गया

श्री हरिराम कामधेनु गोशाला बारवा का संचालन महंत योगिदास महाराज को सौंपा गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

बारवा (नवलगढ़) : श्री हरिराम कामधेनु गोशाला, बारवा में रविवार को एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सरपंच मदन सिंह, मोतीलाल जांगिड़ व रामलाल ने की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गोशाला का सम्पूर्ण संचालन महंत योगिदास जी महाराज को सौंपा जाएगा।

ग्रामवासियों की उपस्थिति में सोल ओढ़ा कर और माला पहनाकर महंत योगिदास जी महाराज को गोशाला का कार्यभार विधिवत रूप से सौंपा गया। इस अवसर पर सम्पूर्ण कार्यकारिणी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे।

उपस्थित गणमान्य ग्रामीणों में रामलाल, किशन जांगिड़, राजेंद्र, गिरधारीलाल, विकास राइका, ताराचंद सैनी, मेघाराम, देवीलाल जाखड़, राजेंद्र धीवा, राम सिंह, मामराज खीचड़, नरपत सिंह बारवा, धर्मपाल सिंह, प्रताप सिंह, उमेद सिंह, दिलीप सिंह, राजेंद्र प्रसाद, मोतीलाल जांगिड़, बंसी खीचड़, करण सिंह, विजेंद्र सिंह, संजय सिंह, रामचंद्र, अनिल जांगिड़, राहुल कुमार, बजरंग सिंह, संदीप जाखड़, गोपाल जाखड़, भरत सिंह, हरफूल सिंह बारवा, मदनलाल जांगिड़, मदनलाल खीचड़, अनिल कुमार, बजरंग लाल, एवं बजरंग सिंह सहित अनेक ग्रामीण शामिल रहे।

ग्रामवासियों ने आशा जताई कि महंत योगिदास महाराज के मार्गदर्शन में गोशाला का संचालन और अधिक सुव्यवस्थित, सेवामूलक एवं पारदर्शी रूप से होगा।

Related Articles