शर्मशार नवलगढ़ : पानी में से गुजरी शव यात्रा, नेताओं पर फूटा गुस्सा
शर्मशार नवलगढ़ : पानी में से गुजरी शव यात्रा, नेताओं पर फूटा गुस्सा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : कस्बे की बकरा मंडी क्षेत्र में एक शव यात्रा जलभराव से होकर गुजरी, जिससे लोग बेहद आक्रोशित नजर आए। पानी में से शव यात्रा गुजरते देख लोगों ने नाराजगी जताते हुए नेताओं को कोसा। मौके पर कई लोगों ने कहा कि “सिर्फ राज बदलने से कुछ नहीं होता, व्यवस्था बदलनी चाहिए।”