[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बारिश में ढहा गरीब परिवार का आशियाना, प्रधानमंत्री आवास योजना की मदद का इंतजार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

बारिश में ढहा गरीब परिवार का आशियाना, प्रधानमंत्री आवास योजना की मदद का इंतजार

बारिश में ढहा गरीब परिवार का आशियाना, प्रधानमंत्री आवास योजना की मदद का इंतजार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : शहर के वार्ड नंबर 33 स्थित बाघ सिंह का जोहड़ क्षेत्र में रहने वाले प्रकाश पुत्र स्व. नथूराम धुधरवाल का मकान बीती रात से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण धराशायी हो गया। गनीमत रही कि हादसे के वक्त कमरे में कोई मौजूद नहीं था। बारिश रुकने पर सभी घरवाले बाहर चौक में बैठे थे, तभी यह घटना घट गई।

प्रकाश की मां ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद दयनीय है। परिवार का गुजारा एक छोटी सी गुमटी (दुकान) से होता है, जिसमें वह बच्चों के कुरकुरे व चिप्स बेचती हैं। उनका बेटा प्रकाश पैरालिसिस से पीड़ित है, जिस कारण घर में कोई कमाने वाला नहीं है।

उन्होंने भावुक होते हुए बताया कि आठ महीने पहले उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नवलगढ़ नगर पालिका में आवेदन किया था। आवेदन के बाद अधिकारी घर आकर फोटो आदि लेकर गए, लेकिन अब तक किसी प्रकार की सहायता नहीं मिली है।

बारिश के चलते घर पूरी तरह टूट चुका है। पीड़िता ने नगर पालिका प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधियों से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सहायता दिलवाने की अपील की है।

गौरतलब है कि हाल ही में प्रभारी सचिव सुमित शर्मा ने बताया था कि नवलगढ़ नगर पालिका में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आए 1130 आवेदनों में से 254 का सत्यापन किया गया है। ऐसे में प्रकाश धुधरवाल जैसे पात्र और ज़रूरतमंद लोग अभी भी सहायता के इंतजार में हैं।

Related Articles