[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

युवक ने कांच से हाथ और गले की नसें काटीं:सुसाइड का प्रयास, गंभीर हालत में रींगस से सीकर रेफर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यरींगससीकर

युवक ने कांच से हाथ और गले की नसें काटीं:सुसाइड का प्रयास, गंभीर हालत में रींगस से सीकर रेफर

युवक ने कांच से हाथ और गले की नसें काटीं:सुसाइड का प्रयास, गंभीर हालत में रींगस से सीकर रेफर

रींगस : रींगस नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 8 में मंगलवार 18 वर्षीय युवक ने खुद पर हमला कर जान देने की कोशिश की। युवक ने पहले अपने हाथ की कलाई और फिर कांच के टुकड़े से गले की नस काट डाली, जिससे वह लहूलुहान हो गया। खून से लथपथ हालत में परिजनों ने उसे तुरंत राजकीय उप जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक को सीकर रेफर कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही रींगस पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की पड़ताल शुरू की। घायल युवक के बारे में पुलिस ने बताया कि उसने आत्महत्या की कोशिश की है। फिलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों और परिजनों ने बताया कि किशन अचानक घर में घुसा और खुद पर कांच से वार कर दिया। देखते ही देखते पूरा घर चीख-पुकार से भर गया। खून बहता देख आसपास के लोग भी सकते में आ गए।

राजकीय अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ. अविकेश अग्रवाल ने बताया कि युवक की गले और कलाई की नसें बुरी तरह कट चुकी थीं। काफी मात्रा में खून बह चुका था। ड्रेसिंग के बाद हालत को स्थिर कर सीकर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।

पुलिस जांच जारी, मानसिक स्थिति भी जांच के घेरे में पुलिस ड्यूटी ऑफिसर हैड कॉन्स्टेबल जयराम सिंह ने बताया कि युवक नशे का आदी बताया जा रहा है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या के प्रयास का लग रहा है, हालांकि घटना के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। युवक के होश में आने पर बयान लिए जाएंगे। साथ ही परिवार, पड़ोसियों और आसपास के लोगों से भी पूछताछ शुरू कर दी गई है।

Related Articles