पाटन में शराब ठेके पर फायरिंग का मामला:पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार, पाटन थाने का हिस्ट्रीशीटर
पाटन में शराब ठेके पर फायरिंग का मामला:पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार, पाटन थाने का हिस्ट्रीशीटर

पाटन : पाटन क्षेत्र के डोकन में शराब ठेके पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने मंगलवार को मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पाटन पुलिस ने रणजीत उर्फ अजीत (25) को कोटपूतली उप कारागृह से प्रोडक्शन वारंट पर हिरासत में लिया। पाटन थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया-यह घटना 23 दिसंबर 2024 को घटित हुई थी। शराब ठेका संचालक संतोष कुमार गुर्जर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनके ठेके पर दो युवक आए थे। इन युवकों ने मासिक वसूली की मांग की और धमकी दी। इसके बाद उन्होंने देशी कट्टे से जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी।
इस मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू की थी। पुलिस टीम ने घटना के मात्र 12 घंटे के भीतर ही दो नाबालिगों को हिरासत में ले लिया था। उनके पास से एक देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किए गए थे।
पूछताछ में नाबालिगों ने बताया कि नागौर जिला कारागार में बंद रणजीत ने शराब ठेका संचालक से मासिक वसूली के लिए यह वारदात करवाई थी। रणजीत नागौर में नमक व्यापारी की हत्या के मामले में जेल में बंद है। उसने जेल में संचालित एसटीडी से अपने साथियों से बात कर यह वारदात अंजाम दिलवाई थी। आरोपी रणजीत पाटन थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उस पर पाटन, नीम का थाना, कोटपूतली, भिवाडी और नागौर थानों में हत्या, लूट और डकैती के करीब 13 मामले दर्ज हैं।