[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में 0056 और 5600 ग्रुप का सहयोगी बदमाश गिरफ्तार:फॉर्च्यूनर गाड़ी रोककर की थी लूट, गैंगस्टर रविंद्र कटेवा का साथी है बदमाश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में 0056 और 5600 ग्रुप का सहयोगी बदमाश गिरफ्तार:फॉर्च्यूनर गाड़ी रोककर की थी लूट, गैंगस्टर रविंद्र कटेवा का साथी है बदमाश

सीकर में 0056 और 5600 ग्रुप का सहयोगी बदमाश गिरफ्तार:फॉर्च्यूनर गाड़ी रोककर की थी लूट, गैंगस्टर रविंद्र कटेवा का साथी है बदमाश

सीकर : सीकर की दादिया थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरके ग्रुप 0056 और 5600 ग्रुप के सहयोगी बदमाश को गिरफ्तार किया है। जो लंबे समय से फरारी काट रहा था। यह बदमाश जयपुर, दिल्ली, भिवानी, पाली और हनुमानगढ़ में छिपता फिर रहा था। पकड़ा गया बदमाश लोगों को धमकाकर दहशत फैलाने वाले गैंगस्टर रविन्द्र कटेवा का साथी है।

फॉर्च्यूनर को टक्कर मार खाई में गिराया

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया- 25 नवंबर 2024 को भादवासी निवासी श्रवण कुमार ने दादिया थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अपने साथी सुरेश मुवाल के साथ नई फॉर्च्यूनर गाड़ी से शादी समारोह से लौट रहे थे। रात करीब 8:15 बजे लक्ष्मणा का बास रोड पर टीवीएस शोरूम के पास 5 बोलेरो कैंपर गाड़ियों में सवार 15 बदमाशों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया। बदमाशों ने गाड़ी को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया और सड़क से नीचे खाई में गिरा दिया।

मरा समझ फरार हो गए

बदमाश रविन्द्र कटेवा ने सुरेश पर पिस्टल से फायर किया। जबकि विकास बटवाल, रोहित मील, सोनू ढाका, संदीप गिल और मनोज महला ने मिलकर सुरेश को किडनैप कर लिया। सभी आरोपियों ने सुरेश पर धारदार हथियारों और लोहे के सरियों से हमला किया। जिससे सुरेश के दोनों पैर और हाथ टूट गए। हमलावरों ने सुरेश की गाड़ी से 8 लाख 85 हजार रुपए लूट लिए और उसे मरा समझकर फरार हो गए।

आरोपी झुंझुनूं से गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में 25 हजार के इनामी बदमाश रविन्द्र कटेवा को 28 अप्रैल 2025 को झुंझुनूं के खिरोड से गिरफ्तार किया। इसके अलावा, 10 हजार के इनामी मनोज महला, संदीप कुमार, विकास बटवाल, अनिल ढाका उर्फ सोनू, रोहित कुमार और मेमीचंद चाहर को भी गिरफ्तार किया गया। वहीं, अब इस मामले में बदमाश पंकज कलानिया (25) दादिया (सीकर) को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस पूछताछ में पता चला कि रविन्द्र कटेवा ने श्रवण फगेड़िया की कब्जाशुदा जमीन के सौदे को लेकर शारदा और उसके बेटों जितेंद्र व राजेश से सुपारी ली थी। उसने धमकी दी थी कि वह जल्द ही श्रवण का भी काम तमाम कर देगा। पुलिस ने 20 बिना नंबर की बोलेरो कैंपर गाड़ियां भी जब्त की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles