[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राज्य ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण:चिड़ावा के हीरालाल सिहाग अब राष्ट्रीय स्तर पर करेंगे प्रतिनिधित्व


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राज्य ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण:चिड़ावा के हीरालाल सिहाग अब राष्ट्रीय स्तर पर करेंगे प्रतिनिधित्व

राज्य ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण:चिड़ावा के हीरालाल सिहाग अब राष्ट्रीय स्तर पर करेंगे प्रतिनिधित्व

चिड़ावा : चिड़ावा के खिलाड़ी हीरालाल सिहाग ने ताइक्वांडो में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। भरतपुर में 18 से 20 जुलाई 2025 तक आयोजित सीनियर पुरुष -54 किलोग्राम वर्ग की राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता है। इस जीत के साथ हीरालाल का चयन आगामी सीनियर राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए हो गया है।

प्रतियोगिता में राजस्थान के विभिन्न जिलों से कई प्रतिभावान खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। हीरालाल ने अपने दमदार खेल कौशल और रणनीतिक प्रदर्शन से फाइनल मुकाबले में प्रतिद्वंद्वी को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। पूरे टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा।

हीरालाल की इस उपलब्धि का श्रेय एनएसआर स्पोर्ट्स एकेडमी और उनके प्रशिक्षक नितिन सिंह राठौड़ को जाता है। उनकी सफलता पर खेलप्रेमियों, परिजनों और क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है। स्थानीय खेल जगत में इसे बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है। यह चिड़ावा क्षेत्र की नई प्रतिभाओं के लिए प्रेरणा बन सकती है।

एनएसआर स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक नितिन सिंह राठौड़ ने हीरालाल को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि इस जीत ने साबित कर दिया है कि अनुशासन और कठिन परिश्रम से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि हीरालाल राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान की ओर से शानदार प्रदर्शन करेंगे।

हीरालाल सिहाग की यह उपलब्धि व्यक्तिगत सफलता के साथ-साथ चिड़ावा क्षेत्र के खेल विकास की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है। राज्य स्तर पर सफलता के बाद अब सभी की निगाहें उनके राष्ट्रीय स्तर के प्रदर्शन पर टिकी हैं।

Related Articles