[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सुलताना अभियंता कार्यालय का घेराव 30 जुलाई को:स्मार्ट मीटर के विरोध में सारी गांव में नुक्कड़ सभा, लोग एकजुट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकरसुलताना

सुलताना अभियंता कार्यालय का घेराव 30 जुलाई को:स्मार्ट मीटर के विरोध में सारी गांव में नुक्कड़ सभा, लोग एकजुट

सुलताना अभियंता कार्यालय का घेराव 30 जुलाई को:स्मार्ट मीटर के विरोध में सारी गांव में नुक्कड़ सभा, लोग एकजुट

सुलताना : चिड़ावा में स्मार्ट मीटर के विरोध में 30 जुलाई को सुलताना सहायक अभियंता कार्यालय का घेराव किया जाएगा। इस आंदोलन की तैयारियों के लिए गांव-ढाणियों में जनसंपर्क और नुक्कड़ सभाएं आयोजित की जा रही हैं। इसको लेकर सारी गांव के चौक में ग्रामीणों की एक बैठक हुई। इस बैठक में सर्वसम्मति से सुलताना सहायक अभियंता कार्यालय के घेराव में शामिल होने का निर्णय लिया गया।

बैठक में जिला परिषद सदस्य पंकज धनखड़, पंचायत समिति सदस्य उम्मेद सिंह धनखड़, राजा पूनिया और जयसिंह गुर्जर ने अपने विचार रखे। सभी वक्ताओं ने एकजुट होकर स्मार्ट मीटर का विरोध जताने के लिए घेराव में पहुंचने का संकल्प लिया।

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में शीशराम पचार, राजवीर पचार, राजेंद्र पचार, राजकुमार पचार, नाहर सिंह पचार, रामजीलाल पचार, बलदेवाराम पचार, दोदराम बराला, सुग्रीव शर्मा, बनवारीलाल बराला, रघुवीर मावर, राजकुमार फौजी, प्रदीप शर्मा, दिनेश देवान, अशोक देवान, रामस्वरूप पचार, जयसिंह पचार, प्रदीप पचार, पवन मीणा, झिंडू मीणा, विकास जांगिड़, संदीप जांगिड़, मुकेश जांगिड़, दलीप बराला, प्रवीण पचार, सोमवीर पचार, बंशी जांगिड़, देवीलाल सोमरा, अजय पचार, बहादुर सिंह, दिनेश मीणा, प्रदीप ओला और मातूराम बराला सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Articles