करमाड़ी गांव के सरकारी स्कूल पर तालाबंदी, जर्जर भवन को लेकर ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन
तालाबंदी के बाद शिक्षा विभाग ने बनाई वैकल्पिक व्यवस्था, कक्षाएं अब धर्मशाला में संचालित; स्कूल मरम्मत को सरकार से स्वीकृति

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : करमाड़ी गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय की जर्जर हालत से परेशान ग्रामीणों का सब्र मंगलवार को टूट गया। विद्यालय भवन की मरम्मत को लेकर कई बार गुहार लगाने के बावजूद कोई समाधान नहीं होने पर ग्रामीणों ने पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निरंजन लाल सैनी के नेतृत्व में स्कूल के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया और स्कूली बच्चों के साथ धरने पर बैठ गए।ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय भवन की छत पूरी तरह खस्ताहाल हो चुकी है और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। स्कूल में कक्षा 1 से 5 तक के करीब 65 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं, जिनका भविष्य खतरे में है। बारिश के दौरान छत से पानी टपकता है और दीवारों का प्लास्टर झड़ चुका है, जिससे कक्षाओं में बैठना जोखिम भरा हो गया है। स्थिति इतनी गंभीर है कि इसी भवन के एक कमरे में आंगनबाड़ी केंद्र भी संचालित होता है, जिससे छोटे बच्चों की जान पर भी खतरा मंडरा रहा है।
ग्रामीणों ने कहा कि कई बार शिक्षा विभाग व प्रशासन को ज्ञापन सौंप चुके हैं लेकिन अब तक मरम्मत का कोई ठोस इंतजाम नहीं हुआ। मजबूर होकर अब गांववासियों ने आंदोलन का रास्ता चुना है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि जब तक स्कूल भवन की मरम्मत शुरू नहीं होगी, तब तक ताला खुलने वाला नहीं है और धरना जारी रहेगा।धरना स्थल पर ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर जल्द समाधान की मांग उठाई। ग्रामीणों ने कहा कि यदि शीघ्र मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ तो बच्चों को दूसरे सुरक्षित भवन में स्थानांतरित किया जाए, ताकि उनकी पढ़ाई बाधित न हो।इस मौके पर रेहान कुरेशी, विष्णु कुमार नायक, सुनील, अरबाज कुरेशी, दिलराज सैनी, रेवती देवी, तेजाराम, लीलाराम, कुलदीप, विनोद, कमलेश सैनी, शुभम महराणिया, कृष्ण समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे और प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की।
इनका कहना है
राजकीय प्राथमिक विद्यालय करमाड़ी पर तालाबंदी की सूचना पर एसबीईईओ सनोज कुमार मान व कनिष्ठ अभियंता भूप सिंह को मौके पर भेजा गया। जहां उन्होंने विद्यालय प्रबंध समिति व ग्रामीणों की बैठक ली। भवन रिपेयरिंग तक गांव की धर्मशाला में वैकल्पिक व्यवस्था कर स्कूल संचालित करने का निर्णय हुआ। इस विद्यालय भवन की मरम्मत के साढ़े छह लाख रुपयों की राज्य सरकार से स्वीकृति आदेश भी आज ही प्राप्त हुए हैं। शीघ्र ही जीर्णोद्धार कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। – अनुकंपा अरड़ावतिया, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, खेतड़ी