[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ज्योतिष महाकुंभ में भैंरूराम सैनी सम्मानित:रघुनाथ धाम संस्थान ने दी ज्योतिष प्रवीण मानक उपाधि


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यरींगससीकर

ज्योतिष महाकुंभ में भैंरूराम सैनी सम्मानित:रघुनाथ धाम संस्थान ने दी ज्योतिष प्रवीण मानक उपाधि

ज्योतिष महाकुंभ में भैंरूराम सैनी सम्मानित:रघुनाथ धाम संस्थान ने दी ज्योतिष प्रवीण मानक उपाधि

रींगस : जयपुर के वैशाली नगर स्थित रजवाड़ा पैलेस में रघुनाथ धाम ज्योतिष एवं आध्यात्म शोध संस्थान द्वारा आयोजित ज्योतिष महाकुंभ सम्मान समारोह में भैंरूराम सैनी को विशेष सम्मान मिला है। ग्राम पंचायत कोटड़ी धायलान के राजस्व गांव पीरावाली निवासी भैंरूराम सैनी को ‘ज्योतिष प्रवीण मानक उपाधि’ से नवाजा गया।

समारोह में रघुनाथ धाम के सौरभ राधवेंद्रचार्य महाराज ने ज्योतिषाचार्य भैंरूराम सैनी को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न और श्रीफल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में गणेश राम सैनी ने बताया कि भैंरूराम सैनी ने वास्तुशास्त्र और ज्योतिष के क्षेत्र में अनेक महत्वपूर्ण आयाम स्थापित किए हैं। उन्होंने क्षेत्र में की गई सराहनीय सेवाओं के लिए यह सम्मान प्राप्त किया है। इस अवसर पर कई प्रतिष्ठित ज्योतिषाचार्य और पंडित भी उपस्थित थे।

Related Articles