न्यायिक कर्मचारियों ने समाप्त किया सामूहिक अवकाश:कैडर पुनर्गठन की मांग पर 10 दिनों से चल रहा था आंदोलन, अब कोर्ट में काम होगा शुरू
न्यायिक कर्मचारियों ने समाप्त किया सामूहिक अवकाश:कैडर पुनर्गठन की मांग पर 10 दिनों से चल रहा था आंदोलन, अब कोर्ट में काम होगा शुरू

लक्ष्मणगढ़ : कैडर पुनर्गठन की मांग को लेकर पिछले 10 दिनों से सामूहिक अवकाश पर चल रहे राजस्थान न्यायिक कर्मचारियों ने सामूहिक अवकाश का फैसला वापस ले लिया है। इससे न्यायालयों में ठप पड़ा कामकाज अब पुनः सामान्य हो सकेगा। लक्ष्मणगढ़ की तीनों अदालतों के न्यायिक कर्मचारी भी लगातार सामूहिक अवकाश पर रहे। इसके कारण तीनों कोर्टों में कामकाज पूरी तरह ठप रहा। कोर्ट में केवल अत्यावश्यक मामलों को छोड़कर बाकी सभी मामलों की फाइलें लंबित पड़ी रहीं, जिससे अधिवक्ताओं और आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
संघ की वार्ता से निकला समाधान
राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ के तहसील संयोजक रणवीर भास्कर ने बताया कि संघ प्रतिनिधियों ने विधि मंत्री जोगाराम पटेल और हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश एस.पी. शर्मा से मुलाकात की थी। इसमें उन्हें कैडर पुनर्गठन को लेकर शीघ्र आदेश जारी करने का आश्वासन मिला। इसी के मद्देनज़र संघर्ष समिति ने सामूहिक अवकाश समाप्त करने का निर्णय लिया।