सीकर में मोबाइल टावर लगाने का विरोध:लोग बोले- रेडिएशन बच्चों के लिए खतरनाक, प्रदर्शन कर नारेबाजी जताई
सीकर में मोबाइल टावर लगाने का विरोध:लोग बोले- रेडिएशन बच्चों के लिए खतरनाक, प्रदर्शन कर नारेबाजी जताई

सीकर : सीकर के वार्ड नंबर-22 में कंवरपुरा रोड पर अवैध मोबाइल टावर लगाए जाने के विरोध में लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि मोहल्ले में बिना परमिशन के तीन मंजिला मकान बनाकर उस पर अवैध टावर लगाने की कोशिश की जा रही है। सोमवार देर रात 12 बजे के बाद टावर का सामान लाकर निर्माण शुरू किया गया जिसे देख मोहल्लेवासियों ने विरोध जताया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मकान मालिक सत्यनारायण ने विरोध करने वालों के साथ गाली-गलौज की और धमकी दी कि वह टावर हर हाल में लगाएगा। गुस्साए लोगों ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते निर्माण नहीं रोका गया तो आक्रोश बढ़ सकता है। जिससे यहां कोई बड़ी घटना हो सकती है।

लोगों ने कहा- टावर के पास दो स्कूल होने से अभिभावकों में डर का माहौल है। टावर से निकलने वाली हानिकारक तरंगें बच्चों और आस-पास के लोगों के लिए खतरनाक बीमारियों का कारण बन सकती हैं। गुस्साए लोगों ने नगर परिषद कार्यालय पहुंचकर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा और अवैध निर्माण तुरंत रोकने की मांग की। इस दौरान जमकर नारेबाजी भी हुई।