रींगस में जलदाय विभाग की पाइपलाइन टूटी:रेलवे स्टेशन के बाहर बना गड्ढा, दो श्याम भक्त गिरे
रींगस में जलदाय विभाग की पाइपलाइन टूटी:रेलवे स्टेशन के बाहर बना गड्ढा, दो श्याम भक्त गिरे

रींगस : रींगस रेलवे स्टेशन बाजार में गंदे पानी की निकासी के लिए नालों की खुदाई के दौरान जलदाय विभाग की मुख्य पेयजल लाइन टूट गई। इससे रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर गहरा गड्ढा बन गया। मंगलवार को अचानक धंसी मिट्टी की वजह से वहां खड़े दो श्याम भक्त उसमें गिर गए। गनीमत रही की उन्हें गंभीर चोट नहीं आई। मिट्टी धंसने से आसपास के दुकानदारों में दहशत का माहौल है।
स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि गड्ढे की सूचना के बावजूद न तो जलदाय विभाग और न ही नगर पालिका का कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर पहुंचा। इससे व्यापारियों में आक्रोश है। रेलवे स्टेशन बाजार में गंदे पानी की निकासी के लिए पाइपलाइन डाली जा रही है। बरसात के मौसम में पहले से ही गहरे गड्ढे और जल भराव की समस्या है। नगर पालिका के इस कार्य से स्थिति और बिगड़ गई है।
श्याम भक्तों का आना लगातार जारी है। स्टेशन से बाहर निकलते ही उन्हें इन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जलदाय विभाग के सहायक अभियंता श्यामसुंदर सेन ने बताया कि लाइन टूटने के बाद कर्मचारियों को निर्देशित कर दिया गया है। जल्द ही लाइन को दुरुस्त कर जल आपूर्ति चालू की जाएगी।