[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में बीड-पुलिस लाइन में लगाए पौधे:पर्यावरण प्रेमी केहर सिंह कटेवा की याद में पौधारोपण अभियान जारी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं में बीड-पुलिस लाइन में लगाए पौधे:पर्यावरण प्रेमी केहर सिंह कटेवा की याद में पौधारोपण अभियान जारी

झुंझुनूं में बीड-पुलिस लाइन में लगाए पौधे:पर्यावरण प्रेमी केहर सिंह कटेवा की याद में पौधारोपण अभियान जारी

झुंझुनूं : झुंझुनूं के बीड़ क्षेत्र और पुलिस लाइन में पौधारोपण अभियान के तहत 19 हजार से ज्यादा पौधे लगाए जा रहे हैं। यह पौधारोपण अभियान पर्यावरणप्रेमी केहर सिंह कटेवा की याद में चलाया जा रहा है।

अभियान से जुड़े श्याम सिंह कटेवा ने बताया- अभियान के तहत वन विभाग के बीड़ इलाके, पुलिस लाइन एरिया में 19 हजार 100 पौधे लगाए जा रहे हैं। केहर सिंह कटेवा की दूसरी पुण्यतिथि पर यह पौधारोपण एक श्रद्धांजलि है। केहर सिंह जिला पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन सदस्य, जवान ग्रुप ऑफ कंपनीज के संरक्षक और समाजसेवी थे।

बीड़ में 14 हजार, पुलिस लाइन में 5100 पौधे लगाए

श्याम सिंह कटेवा ने बताया- अभियान 14 जुलाई को शुरू हुआ था। अभियान के तहत बीड़ में 14 हजार पौधे लगाए। पुलिस लाइन झुंझुनूं में 5,100 पौधे लगाने का काम चल रहा है। अभियान से हरियाली बढ़ेगी। आने वाली पीढ़ियों को बेहतर वातावरण मिलेगा।

Related Articles