[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा में पानी की लीकेज को लेकर विवाद:टीम का वार्डवासियों ने किया विरोध, प्रशासन की समझाइश के बाद माने


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा में पानी की लीकेज को लेकर विवाद:टीम का वार्डवासियों ने किया विरोध, प्रशासन की समझाइश के बाद माने

चिड़ावा में पानी की लीकेज को लेकर विवाद:टीम का वार्डवासियों ने किया विरोध, प्रशासन की समझाइश के बाद माने

चिड़ावा : चिड़ावा शहर के वार्ड में 11 और 14 के बीच पानी की लीकेज का मामले में शुक्रवार को विवाद हो गया। जलदाय विभाग की टीम लीकेज निकालने पहुंची तो कुछ वार्डवासियों ने विरोध किया। इसके बाद जलदाय विभाग और पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर मनाया। फिर कर्मचारियों ने लीकेज निकालने का काम शुरू किया।

वार्ड 11 और 14 के बीच की गली के कुछ घरों में लंबे समय से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही थी। इस कारण वार्डवासी लगातार जलदाय विभाग के चक्कर लगा रहे थे। उनका कहना था कि लीकेज के कारण उनके घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है। गुरुवार शाम को जलदाय कर्मचारी मौके पर पहुंचे और गड्ढा खोदकर लीकेज निकालने का प्रयास किया, लेकिन लीकेज नहीं मिला। शुक्रवार को फिर से कर्मचारी आए और गड्ढा खोदकर लीकेज निकालने लगे। इस बार एक जगह लीकेज मिल गया।

सूचना पर पुलिस थाने से एएसआई कैलाश कुमार नागर मौके पर पहुंचे। उन्होंने वार्डवासियों को समझाने का प्रयास किया। जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता अनिल फोगाट ने भी लोगों को समझाया। इस मौके पर सतीश पहलवान, महावीर प्रसाद, महिला करण सिंह समेत कई वार्डवासी मौजूद थे। वार्डवासियों को उम्मीद है कि लीकेज की मरम्मत के बाद उनके घरों में पानी की नियमित आपूर्ति होगी।

इसी बीच वार्ड 18 के कुछ निवासियों ने पिछले दो सालों से बंद पड़े ट्यूबवेल की समस्या उठाई है। वार्ड चार से भी लोगों ने लंबे समय से खराब पड़े ट्यूबवेल को सही करवाने की मांग की। लोकेश कटारिया, ओमप्रकाश और रामचंद्र ने ट्यूबवेल खराब होने से हो रही दिक्कतों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान ओमप्रकाश योगी, महेंद्र योगी, मोहन योगी समेत कई स्थानीय निवासी मौजूद रहे।

Related Articles