ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हीरालाल नागर ने सालासर बालाजी मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की
ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हीरालाल नागर सालासर आए, सालासर व डूंगर बालाजी मंदिर में लगाई धोक, गौशाला में गायों को खिलाया चारा, देखी व्यवस्थाएं

चूरू : ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हीरालाल नागर शुक्रवार को जिले के सालासर आए और बालाजी मंदिर में धोक लगाई। ऊर्जा राज्य मंत्री नागर ने धर्मपत्नी अरूणा नागर सहित बालाजी मंदिर में दर्शन व पूजा-अर्चना की और देश-प्रदेश में खुशहाली की कामना की।
सालासर बालाजी मंदिर में मांगीलाल पुजारी, जीतमल पुजारी, धर्मवीर पुजारी, यशोदा नंदन पुजारी, सत्य प्रकाश पुजारी, मनोज पुजारी सहित पुजारी परिवार ने पूजा-अर्चना करवाई तथा बालाजी का चित्र व दुपट्टा भेंट कर मंत्री नागर का स्वागत व अभिनंदन किया। इस अवसर पर आमजन ने अंचल की ऊर्जा क्षेत्र से संबंधित समस्याएं बताईं, जिस पर ऊर्जा राज्य मंत्री नागर ने डिस्कॉम अधिकारियों को समुचित निर्देश दिए।
इस मौके पर पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल, बीदासर प्रधान संतोष मेघवाल, भंवरलाल सामोता, सविता राठी, डिस्कॉम एसई आरपी वर्मा, नायब तहसीलदार अमरसिंह, एक्सईएन अनिल पूनिया सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
गौशाला में गायों को खिलाया चारा, देखीं व्यवस्थाएं
इससे पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री नागर ने सालासर में श्रीबालाजी गौशाला में गायों को चारा खिलाया व गौशाला में व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने गौशाला में गायों के लिए चारे, छाया, पेयजल, चिकित्सा व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा अच्छी व्यवस्थाओं के लिए सराहना की।
गौशाला अध्यक्ष रवि शंकर पुजारी ने व्यवस्थाओं की जानकारी दी।
डूंगर बालाजी मंदिर में किए दर्शन
इससे पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री नागर ने डूंगर बालाजी मंदिर में धोक लगाई व दर्शन कर पूजा-अर्चना की। उन्होंने हरीतिमा ढ़ाणी में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान सविता राठी, प्रकाश स्वामी, नानुदास स्वामी एवं नारायण स्वामी सहित अन्य उपस्थित रहे।