जमीन विवाद में खूनी संघर्ष:बसई में दो पक्षों में मारपीट, एक महिला समेत 3 को झुंझुनूं रेफर
जमीन विवाद में खूनी संघर्ष:बसई में दो पक्षों में मारपीट, एक महिला समेत 3 को झुंझुनूं रेफर

खेतड़ी : मेहाड़ा थाना क्षेत्र के बसई गांव में जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। रात 11 बजे बजरी का ट्रैक्टर घुमाने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा शुरू हुआ। जगदीश कुमावत और रामजीलाल के बीच पहले से चल रहे विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया। मारपीट में कुल छह लोग घायल हुए। इनमें विकास (जगदीश का पुत्र), लाली (रामेश्वर की पत्नी) और कृष्ण (रामजीलाल का पुत्र) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पहले खेतड़ी के राजकीय उप जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को झुंझुनूं रेफर कर दिया। आसपास के ग्रामीणों ने शोर सुनकर 108 एंबुलेंस को सूचना दी। मेहाड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया। थानाधिकारी भजनाराम के अनुसार, दोनों पक्षों से तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस घायलों की रिपोर्ट मिलने के बाद मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी।