भगवान शिव की भक्ति में लीन हुआ मानोता जाटान गांव : लोहागर्ल से लाई डाक कावड़ से शिव मंदिर में करवाया भगवान शिव का अभिषेक
भगवान शिव की भक्ति में लीन हुआ मानोता जाटान गांव : लोहागर्ल से लाई डाक कावड़ से शिव मंदिर में करवाया भगवान शिव का अभिषेक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : मानोता जाटान के शिव मंदिर में सावन महीने के दूसरे सोमवार को लोहागर्ल से लाई गई डाक कावड़ से भगवान शिव का अभिषेक किया गया। स्थानीय भक्तों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और भगवान शिव की भक्ति में लीन हो गए। मंदिर पुजारी शम्भू दयाल शर्मा ने बताया कि स्थानीय भक्तों ने शिव मंदिर में पांचवें वर्ष डाक कावड़ लाकर जल से भगवान शिव का अभिषेक किया। अभिषेक के पश्चात महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें अनेक भक्तों ने भाग लिया।
कुलदीप ढाका, कृष्ण ढाका और सुधीर ढाका ने बताया कि इस वर्ष पाँचवी डाक कावड़ का आयोजन किया गया था। वे लोहागर्ल से सुबह 5:15 बजे डाक कावड़ लेकर चले थे और 8:00 बजे मानोता जाटान पहुंचकर भगवान शिव का अभिषेक किया गया। डाक कावड़ में युवाओं ने बड़े जोश और भक्ति से भाग लिया, जिससे मात्र 3 घंटे में शिव मंदिर डाक कावड़ पहुंच गई।स्थानीय भक्तों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और भगवान शिव की भक्ति में डूब गए। डाक कावड़ में युवाओं की भागीदारी विशेष रूप से उल्लेखनीय थी, जिन्होंने अपने जोश और भक्ति से इस आयोजन को सफल बनाया।
इस मौके पर कृष्ण ढाका, सुधीर ढाका, देवेंद्र स्वामी, अमित पायल, दीपक शर्मा, राजकुमार, अनिल झाझड़िया, पंकज, राहुल, प्रदीप, प्रवीण, सुमित, योगेश, वीर सिंह, सुरेंद्र, सुनील, सुमित महला, प्रदीप मेघवाल, नरेंद्र, आशीष, धर्मेंद्र, कपिल हैप्पी, भेदराम सहित अनेक युवाओं ने डाक कावड़ में भाग लिया।