[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सुजानगढ़ में लगा सबसे बड़ा रक्तदान शिविर:समाजसेवी याद में शाम तक हुआ 780 यूनिट ब्लड डोनेशन, महिलाओं ने भी लिया भाग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसुजानगढ़

सुजानगढ़ में लगा सबसे बड़ा रक्तदान शिविर:समाजसेवी याद में शाम तक हुआ 780 यूनिट ब्लड डोनेशन, महिलाओं ने भी लिया भाग

सुजानगढ़ में लगा सबसे बड़ा रक्तदान शिविर:समाजसेवी याद में शाम तक हुआ 780 यूनिट ब्लड डोनेशन, महिलाओं ने भी लिया भाग

सुजानगढ़ : क्षेत्र के समाजसेवी रहे सत्यनारायण अरोड़ा की पांचवीं पुण्यतिथि पर सुजानगढ़ की स्टेशन रोड पर अग्रसेन भवन में मारवाड़ी युवा मंच के तत्वावधान में सत्यम परिवार की ओर से बड़े रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। बता दें कि इससे पहले आयोजित चार शिविरों में पिछले साल 1321 यूनिट सहित चार हजार यूनिट से ज्यादा रक्तदान हुआ था। इस लिहाज से इसे क्षेत्र का सबसे बड़ा रक्तदान शिविर माना जा रहा है। सोमवार के शिविर में शाम तक 780 यूनिट रक्तदान हो चुका था।

शिविर में चूरू जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने आकर आयोजकों और रक्तदान करने वाले लोगों की हौसला अफजाई की। जिला कलेक्टर ने रक्तदान करने वालों को प्रमाण पत्र भेंट किए। उन्होंने रक्तदान के अलावा देहदान का संकल्प लेने का भी आह्वान किया।

शिविर में विकासनाथ महाराज, विधायक मनोज मेघवाल, एडीएम मंगलाराम, एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा, डीएसपी दरजाराम, पूर्व मंत्री खेमाराम, एससी एसटी आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र नायक, बीदासर प्रधान संतोष मेघवाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग पहुंचे।

आए हुए अतिथियों का सत्यम परिवार के महेश अरोड़ा, मारवाड़ी युवा मंच के प्रांत अध्यक्ष सुरेश अरोड़ा, कमलेश अरोड़ा, राजाराम अरोड़ा, परमानंद अरोड़ा, ब्रह्मप्रकाश अरोड़ा, एडवोकेट राजेंद्र मोदी, दीनदयाल मोदी, बाबूलाल अरोड़ा, विजय कुमार मोदी, सुरेन्द्र अरोड़ा, शशिकांत मोदी ने स्वागत किया।

शिविर में संतोकबा दुर्लभजी जयपुर, मित्तल हॉस्पिटल सीकर, एसएस ब्लड बैंक जयपुर, लायन्स चैरिटेबल ट्रस्ट ब्लड सेन्टर की टीमों ने रक्त संग्रहण किया।

शिविर की व्यवस्थाएं मारवाड़ी युवा मंच सुजानगढ़ शाखा अध्यक्ष मनोज शर्मा, उपाध्यक्ष महेश तंवर, सुभाष बरमेचा, मीडिया प्रभारी महेश शर्मा, वीरेंद्र भोजक, रतन सेन, अशोक, प्रवीण प्रजापत, संजय दर्जी, दीपक भोजक, नवीन कड़ेल, अरविन्द सोनी, विनोद सेन, गणगौर शाखा अध्यक्ष खुशबू सोनी, पूजा शर्मा, किरण तिवाड़ी, नेहा प्रजापत, प्रमिला प्रजापत, सुमन जाट, चित्रा बागड़ा, अंजली, कनिका ने व्यवस्थाएं संभाली।

Related Articles